ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन, Counterpoint ने शेयर की पिछली तिमाही की रिपोर्ट
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की ओर से नई रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि पिछली तिमाही में कौन से डिवाइसेज सबसे ज्यादा बिके। इस लिस्ट में चार iPhone और पांच सैमसंग फोन शामिल हैं।
साल 2024 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी-खासी हलचल देखने को मिली और ढेरों नए फोन लॉन्च हुए। हालांकि, अगर आप जानना चाहते हैं कि इस दौरान कौन से डिवाइसेज सबसे ज्यादा बिके तो रिपोर्ट में इसका जिक्र भी किया गया है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint ने बताया है कि बीते तीन महीनों में iPhone 15 Series जमकर खरीदी गई। इसके अलावा प्रो मॉडल्स भी खूब बिके।
Counterpoint Research ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहली बार iPhone के प्रो मॉडल्स कुल आईफोन सेल्स का करीब आधा हिस्सा रहे। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 भी लगातार तीसरी तिमाही में टॉप-10 बेस्टसेलिंग डिवाइसेज का हिस्सा रहा। साल 2018 के बाद पहली बार कोई S-सीरीज मॉडल 2024 में इस लिस्ट का हिस्सा बन सका है। टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स 2024 की पिछली तिमाही में हुई कुल स्मार्टफोन सेल्स का 19 प्रतिशत रहे।
टॉप-लिस्ट में शामिल चार Apple iPhones
रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की गई है। इनमें चार Apple iPhone मॉडल्स शामिल हैं और सैमसंग के पांच स्मार्टफोन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। टॉप-10 लाइनअप लंबे वक्त से ज्यादा बदला नहीं है और दिखाया है कि ग्राहकों की पसंद ज्यादा बदली नहीं है। इस लिस्ट में एक शाओमी का डिवाइस भी शामिल है।
पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा बिके ये स्मार्टफोन
आप पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं, जिनमें iPhone 15 टॉप पर है और इसका शेयर 3.5 प्रतिशत है।
- iPhone 15
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 15 Pro
- Galaxy A15 4G
- Galaxy A15 5G
- Galaxy A35 5G
- Galaxy A05
- iPhone 14
- Redmi 13C 4G
- Galaxy S24
साफ है कि ग्राहक हाई-एंड स्मार्टफोन्स खरीदना पसंद कर रहे हैं और ऐपल iPhones के लिए मिलने वाले पेमेंट ऑप्शंस के चलते इसके यूजर्स बढ़े हैं। इसके अलावा सैमसंग डिवाइसेज में मिले जेनरेटिव AI फीचर्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।