Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here are the fastest charging smartphones of 2025 that offers charging in just 22 minutes

केवल 22 मिनट में चार्जिंग फुल, ये हैं सबसे फास्ट चार्ज होने वाले फोन; जानें टॉप पर कौन

सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन्स की तलाश में हैं तो हम आपके लिए इनकी लिस्ट लेकर आए हैं। लिस्ट में फ्लैगशिप फोन्स से लेकर फोल्डेबल डिवाइसेज तक शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
केवल 22 मिनट में चार्जिंग फुल, ये हैं सबसे फास्ट चार्ज होने वाले फोन; जानें टॉप पर कौन

स्मार्टफोन्स ऐसा डिवाइस बन चुके हैं, जिनकी जरूरत यूजर्स को सुबह से शाम तक पड़ती है और ऐसे में फोन को लंबे वक्त के लिए चार्जिंग पर लगाना किसी झंझट से कम नहीं। डिवाइसेज से लंबी बैटरी लाइफ मिले और उसे लंबे वक्त तक चार्जिंग पर ना लगाना पड़े इसके लिए कंपनियां अपनी बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी लगातार बेहतर कर रहे हैं। हम आपके लिए सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

OnePlus 13

वनप्लस के पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन करीब 30 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। इस डिवाइस में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

 

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन, dxomark से मिली है रैंकिंग

Motorola Edge 50 Ultra

पावरफुल फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाले डिवाइसेज की लिस्ट में मोटोरोला का यह फोन भी शामिल है। इस फोन में 125W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है और यह केवल 28 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। हालांकि, इस डिवाइस में 4500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है।

Honor 200 Pro

टेक ब्रैंड Honor के इस पावरफुल कैमरा फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह फोन केवल 45 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। इस फोन में 66W वायरेल चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में 5200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है।

Realme GT 7 Pro

फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी चाहते हैं तो आपको इस डिवाइस का चुनाव करना चाहिए। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह केवल 30 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। इस डिवाइस के ग्लोबल वर्जन में 6500mAh और इंडियन वर्जन में 5800mAh बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

Vivo X Fold 3 Pro

लिस्ट में शामिल इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह केवल 33 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन में 5700mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और यह फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करता है।

iQOO 13

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO का स्मार्टफोन केवल 22 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है और इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस के ग्लोबल वेरियंट में 6150mAh क्षमता वाली बैटरी और भारतीय वेरियंट में 6000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें