बेस्ट सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की तलाश है तो आपको dxomark का रुख करना चाहिए। यह प्लेटफॉर्म कई पहलुओं पर स्मार्टफोन कैमरा की जांच करता है और इसके बाद उनकी लिस्टिंग करता है। आप नीचे बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन्स की टॉप लिस्ट देख सकते हैं।
ऐपल के लेटेस्ट सबसे पावरफुल डिवाइस को dxomark रैकिंग में 151 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स मिले हैं। इसके मेन कैमरा ने 157 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।
ऑनर स्मार्टफोन को भी सेल्फी कैमरा के मामले में 151 पॉइंट्स मिले हैं, वहीं मेन कैमरा के मामले में यह 158 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
पिछले साल लॉन्च ऐपल आईफोन 15 लाइनअप का सबसे पावरफुल डिवाइस 149 पॉइंट्स के साथ तीसरी पोजीशन पर है। इसके मेन कैमरा को 154 पॉइंट्स मिले हैं।
पिछले डिवाइस जैसा ही कैमरा सेटअप होने के चलते iPhone 15 Pro भी लिस्ट में है और इसे भी 15 Pro Max जितने ही कैमरा पॉइंट्स मिले हैं।
गूगल पिक्सल लाइनअप का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर है और इसने 148 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स स्कोर किए हैं। वहीं, इसके मेन कैमरा को 158 पॉइंट्स दिए गए हैं।
छठी पोजीशन पर 145 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स के साथ iPhone 14 Pro Max है। दो जेनरेशन पुराने इस डिवाइस को 146 मेन कैमरा पॉइंट्स मिले हैं।
दो साल पुराने इस डिवाइस को भी पिछले मॉडल जैसे ही कैमरा पॉइंट्स dxomark की ओर से दिए गए हैं। यह लिस्ट में 7वें नंबर पर है।
गूगल पिक्सल लाइनअप के इस डिवाइस को 153 मेन कैमरा पॉइंट्स और 145 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स मिले हैं।
तीन साल पुराना हुवावे का यह मॉडल 145 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स और 143 प्राइमरी कैमरा पॉइंट्स के साथ dxomark रैंकिंग लिस्ट में है।
लिस्ट में दसवीं पोजीशन पर जगह बनाने वाले इस डिवाइस को 145 पॉइंट्स मिले हैं और यह अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ था।