Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 43 inch smart tv under 15000 rupees on amazon here is the deal on VW Frameless model

43 इंच का बड़ा Smart TV ₹15 हजार से कम में, चूक मत जाना धांसू टीवी खरीदने का मौका

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी ग्राहकों को 15 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका ग्राहकों को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिलने जा रहा है। ग्राहकों को खास डिस्काउंट का फायदा VW Playwall Frameless Series TV पर मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 1 April 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। ग्राहकों को 43 इंच स्क्रीन साइज वाला फ्रेमलेस टीवी बंपर डिस्काउंट के बाद 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है। यह मौका VW के प्रीमियम टीवी मॉडल पर मिल रहा है।

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि Android TV सॉफ्टवेयर पर आधारित टीवी ही खरीदा जाए। इस टीवी में ऐप स्टोर का सपोर्ट मिल जाता है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद की कोई भी OTT ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आप जो ऐप चाहें, उसे जब चाहें डाउनलोड कर सकते हैं या फिर टीवी से हटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:TV या लैपटॉप पर देखें अपने फोन की स्क्रीन, हर फोन में मिलती है सेटिंग

बंपर डिस्काउंट पर VW Playwall Frameless Series TV

VW के फ्रेमलेस सीरीज के टीवी VW43F1 मॉडल का ओरिजनल प्राइस अमेजन पर 24,999 रुपये दिखाया गया है और यह 40 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। J and K Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

ऐसे हैं VW Frameless Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में 43 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल ऑफर करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक ऑप्टिकल आउटपुट पोर्ट मिलता है। इसके अलावा WiFi, Bluetooth और LAN (ईथरनेट) कनेक्टिविटी भी इस टीवी में दी गई है।

 

ये भी पढ़ें:वाह जी वाह! सस्ते हो गए Smart TV, केवल ₹30 हजार से कम में ये हैं बेस्ट

पावरफुल ऑडियो आउटपुट के लिए इस टीवी में 24W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही 5 साउंड मोड्स का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। इस टीवी में Prime Video, Hotstar, Netflix और Zee5 का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें