Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 55 inch 4k smart tv deals under 30000 rupees list includes Thomson and Motorola too

सस्ते हो गए बड़े 55 इंच Smart TV, सबकी कीमत ₹30 हजार से कम; टॉप-5 डील्स

बड़े स्क्रीन साइज वाला टीवी महंगा होगा, सोचकर घर नहीं ला रहे हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। हम ऐसे टॉप-5 स्मार्ट टीवी मॉडल्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें 30 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 3 April 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL 2024 का त्योहार जारी है तो वहीं पसंदीदा फिल्में बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए भी कुछ लोग स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो टीवी के स्क्रीन साइज से समझौता मत करिए। आप 30 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर 55 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी घर ला सकते हैं, जो किसी सिनेमाहॉल जैसा फील घर बैठे देगा। हम टॉप-5 स्मार्ट टीवी डील्स एकसाथ लाए हैं, जो 55 इंच स्क्रीन वाले Smart TV पर मिल रही हैं।

Blaupunkt Cyber Sound G2 Series 4K Google TV 55CSGT7023

जर्मन ब्रैंड का 55 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 4K अल्ट्रा HD रेजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें Dolby Atmos ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। 2GB रैम के साथ इस टीवी में Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है और डुअल बैंड WiFi के साथ 60W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। इस टीवी को अमेजन से 29,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:43 इंच का बड़ा Smart TV ₹15000 से कम में, चूक मत जाना धांसू टीवी खरीदने का मौका

iFFALCON 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF55U62

गूगल TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 55 इंच 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में बेजललेस प्रीमियम डिजाइन मिलता है। इसमें Dolby Audio और HDR10 का सपोर्ट दिया गया है। ढेरों कनेक्टविटी ऑप्शंस के अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट और डेडिकेटेड हॉट-कीज वाला रिमोट दिया गया है। यह अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर केवल 28,999 रुपये में मिल रहा है।

Thomson OATHPRO Max Ultra HD 4K LED Smart Android TV

बड़े डिस्प्ले वाले इस टीवी में मल्टी वीडियो मोड्स और करीब 1 अरब कलर्स का सपोर्ट मिल जाता है। यह HDR10+ सपोर्ट के अलावा 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। पावरफुल ऑडियो अनुभव यूजर्स को मिले, इसके लिए इसमें 40W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। ग्राहक यह टीवी फ्लिपकार्ट से 27,999 रुपये कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:100 इंच की बड़ी स्क्रीन पर देखें IPL 2024 के सारे मैच, केवल ₹1295 में बनेगा काम

MOTOROLA EnvisionX Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

बिल्ट-इन बॉक्स स्पीकर्स के साथ आने वाले मोटोरोला के इस बड़े टीवी में MediTek प्रोसेसर और Google TV आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ढेरों OTT ऐप्स का कंटेंट देखा जा सकता है। इस टीवी में Dolby Audio का सपोर्ट भी दिया गया है और Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar या Youtube ऐप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं। यह भी फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में मिल रहा है।

SENS Pikaso 4K LED Smart Android TV SENS55WASUHD

लेटेस्ट मॉडल खरीदना चाहें तो स्मार्ट रिमोट और बेजल-लेस डिजाइन के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी का चुनाव भी कर सकते हैं। इसमें Dolby Audio सपोर्ट वाले 20W स्पीकर्स और dts सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह HDMI, USB, Bluetooth और WiFi कनेक्टिविटी ऑफर करता है। फ्लिपकार्ट से इसे 28,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें