अपडेट! जानें कब से मिलने लगेगा Android 15, ये डिवाइसेज लिस्ट में शामिल
सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने Android 15 की रोलआउट टाइमलाइन कन्फर्म कर दी है। यूजर्स को लेटेस्ट मोबाइल सॉफ्टवेयर वर्जन का फायदा अक्टूबर महीने से मिलने लगेगा और सबसे पहले यह अपडेट गूगल पिक्सल लाइनअप के फोन्स को मिलेगा।
अगर आप भी गूगल की ओर से लेटेस्ट Android 15 अपडेट दिए जाने का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने Android 15 की रोलआउट टाइमलाइन कन्फर्म कर दी है लेकिन गूगल ने इस साल अपनी स्ट्रैटजी बदली है। गूगल ने अक्टूबर की रेग्युलर टाइमलाइन के मुकाबले इस साल दो महीने पहले ही Pixel 9 सीरीज लॉन्च कर दी गई है लेकिन Android 15 के लिए इंतजार करना होगा।
कई यूजर्स को लगा था कि इस साल Pixel 9 लाइनअप के फोन जल्दी लॉन्च हो गए हैं, ऐसे में एंड्रॉयड अपडेट भी जल्दी मिलने लगेगा। हालांकि गूगल ने इन यूजर्स को निराश करते हुए कन्फर्म कर दिया है कि लेटेस्ट Android 15 का रोलआउट दो महीने बाद अक्टूबर में शुरू होगा। Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने Android Beta Exit अपडेट के लिए रिलीज नोट अपडेट किए हैं और यूजर्स से बीटा प्रोग्राम लीव करने के लिए कहा गया है।
सबसे पहले इन डिवाइसेज को अपडेट
साफ हो गया है कि सबसे पहले Android 15 का स्टेबल अपडेट अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा। यह अपडेट जिन डिवाइसेज को सबसे पहले मिलेगा, उनकी लिस्ट में Pixel 6, Pixel 6 Pro, and Pixel 6a; Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel 7a के अलावा Pixel 8, Pixel 8 Pro, और Pixel 8a सब शामिल होंगे। वहीं Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को तो अपडेट मिलेगा ही।
इन स्मार्टफोन्स को भी मिलेंगे नए फीचर्स
बेशक सबसे पहले केवल गूगल पिक्सल लाइनअप के डिवाइसेज को नया अपडेट मिले लेकिन बाद में बाकी ब्रैंड्स के फोन्स को भी इसके फीचर्स मिलने लगेंगे और नए अपडेट पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी। सबसे पहले नया अपडेट पाने वाले फोन्स में Honor Magic 6 Pro, Vivo X100 series, IQOO 12 series, Nothing Phone 2a, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2a Plus, OnePlus 12, OnePlus Open और Tecno Camon 30 Pro 5G सब शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।