Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 9a vs Pixel 8a here is a comparision of these pixel devices

Google Pixel 9a vs Pixel 8a: कौन से अपग्रेड्स ऑफर कर रहा है नया पिक्सल फोन?

गूगल की ओर से भारतीय मार्केट में Pixel 9a स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। आइए इस डिवाइस की तुलना मौजूदा Pixel 8a से करते हैं और समझते हैं कि इसे कौन से अपग्रेड्स मिलते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
Google Pixel 9a vs Pixel 8a: कौन से अपग्रेड्स ऑफर कर रहा है नया पिक्सल फोन?

सर्च इंजन कंपनी Google की ओर से ग्लोबल मार्केट में इसका नया अफॉर्डेबल फोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को Pixel 8a के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है और इसे ढेरों अपग्रेड्स मिले हैं। कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में यह फोन Pixel 8a के मुकाबले बेहतर है। आइए इन दोनों डिवाइसेज की आपस में तुलना करके देखते हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

Pixel 9a में 6.3 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा Pixel 8a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा इन दोनों पर मिलती है। Pixel 9a में IP68 रेटिंग दी गई है और Pixel 8a में IP67 रेटिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें:वाह! 50MP कैमरा वाले Google Pixel पर 10 हजार रुपये की छूट, गजब मौका

चिपसेट और परफॉर्मेंस

पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए नए Pixel 9a में कंपनी का इन-हाउस Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, पिछले Pixel 8a में Google Tensor G3 चिपसेट दिया गया था। नए फोन में लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और वहीं Pixel 8a में Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है, जिसे Android 15 पर अपग्रेड किया जा सकता है।

कैमरा

Pixel 8a के बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा Pixel 9a में 48MP वाइड एंगल सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है। डिवाइसेज में ढेरों AI फीचर्स और कैमरा मोड्स मिलते हैं। दोनों ही पिक्सल फोन्स में 13MP सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, जरूरी है ये लिस्ट

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

लंबे बैकअप के लिए Pixel 9a में 5100mAh में 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और Pixel 8a में 4492mAh बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

इतनी है फोन्स की कीमत

Pixel 8a को भारतीय मार्केट में 37,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। वहीं, भारत में Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें