Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 9 Pro 5G with 50MP triple camera on huge discount of 10000 rupees

वाह! 50MP कैमरा वाले Google Pixel पर 10 हजार रुपये की छूट, गजब मौका

प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आने वाले Google Pixel 9 Pro 5G पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इसपर बैंक कार्ड के साथ 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
वाह! 50MP कैमरा वाले Google Pixel पर 10 हजार रुपये की छूट, गजब मौका

बात स्मार्टफोन कैमरा की हो तो Google Pixel लाइनअप की टक्कर में दूसरा कोई फोन नहीं टिकता। अगर आपको बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए नया फोन खरीदना है तो गूगल के प्रीमियम मोबाइल डिवाइस Google Pixel 9 Pro 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इसपर 10 हजार रुपये की सीधी छूट दी जा रही है और अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

Google Pixel 9 Pro 5G कंपनी का सबसे प्रीमियम डिवाइस है और इसमें पावरफुल जूम सपोर्ट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Chroma से इस फोन को खास ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 42MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फ्लैगशिप फोन में 4700mAh बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Pixel 9 Pro 5G

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Chroma पर पिक्सल लाइनअप के डिवाइस को 109,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह फोन के 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये की सीधी छूट मिल रही है। ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल रहा है और डिवाइस EMI पर खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

गूगल के प्रीमियम फोन में 6.3 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। 3000nits की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा लेयर मिलती है। यह फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम ऑफर करता है। इसके अलावा बैक पैनल पर 50MP मेन, 48MP पेरीस्कोप टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा इस फोन में मिलता है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के पास मौका! पुराने फोन के बदले 15 हजार रुपये की तगड़ी छूट

42MP सेल्फी कैमरा फोन को 7 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे। इसमें 4700mAh बैटरी के साथ 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Pixel Stand के साथ 21W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन पोर्सेलिन, रोज क्वॉर्ट्ज, हेजल और ऑब्सिडियन जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें