Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 9 Pro manufacturing cost reaveled and it is around 34000 rupees suggests new report

₹1 लाख से ज्यादा का फोन और बनाने में लगते हैं केवल 34,000 रुपये; रिपोर्ट में खुलासा

ग्राहकों को 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत पर मिल रहा Google Pixel 9 Pro मैन्युफैक्चर करने का खर्च 34,000 रुपये के करीब आता है। नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 03:48 PM
share Share

प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आपको उसके लिए बड़ी रकम का भुगतान करना पड़ता है और फीचर्स को देखते हुए अक्सर आपको लगता है कि उनकी कीमत सही है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी की सबसे प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स में से एक बनाने का खर्च उसकी कीमत के एक तिहाई से भी कम है। एक नई रिपोर्ट में गूगल के पावरफुल कैमरा फोन Google Pixel 9 Pro को बनाने में करीब 34 हजार रुपये खर्च होते हैं।

Gizmochina ने अपनी रिपोर्ट में Nikkei के हवाले से बताया है कि Google Pixel 9 Pro को मैन्युफैक्चर करने का खर्च 406 डॉलर (करीब 34,000 रुपये) है। सामने आया है कि इसे बनाने का खर्च पिछले साल आए Google Pixel 8 Pro के मुकाबले 11 प्रतिशत कम है। इस मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के बारे में एनालिस्ट @Jukanlosreve ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:ChatGPT ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन, गूगल सर्च को सीधी टक्कर देने की तैयारी

इतने खर्च में होती है Pixel 9 Pro की मैन्युफैक्चरिंग

एनालिस्ट ने दावा किया है कि Pixel 9 Pro को मैन्युफैक्चर करने में 406 डॉलर (करीब 34 हजार रुपये) का खर्च आता है। इसमें में गूगल के इन-हाउस चिपसेट Tensor G4 के लिए 80 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) खर्च होते हैं। इसके अलावा Samsung इसका M14 डिस्प्ले मैन्युफैक्चर करता है, जिसका खर्च 75 डॉलर (करीब 6,300 रुपये) है। फोन के कैमरा कंपोनेंट्स पर कंपनी 61 डॉलर (करीब 5,100 रुपये) खर्च करती है।

पिछले साल के मुकाबले नया चिप महंगा जरूर है लेकिन गूगल ने बाकी कंपोनेंट्स पर आने वाला खर्च कम किया है। स्मार्टफोन की बाकी कॉस्ट इसकी शिपिंग, मार्केटिंग और बाकी चीजों से जुड़ी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 109,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 Pro बनाने का खर्च ₹50 हजार से कम, इतनी है फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

मार्केट में इसलिए महंगा है Pixel 9 Pro फोन

अगर आप सोच रहे हैं कि Google Pixel 9 Pro को बनाने का खर्च कम होने के बावजूद इसकी कीमत ज्यादा क्यों है तो आइए इसकी वजह समझते हैं। सबसे पहले तो कोई भी कंपनी फोन को बनाना से पहले उसके रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D) पर बड़ी रकम खर्च करती है। इसके अलावा ऐड्स और मार्केटिंग पर आने वाले खर्च के अलावा डिवाइस को फैक्ट्री से स्टोर तक पहुंचाने के लिए आने वाले खर्च और संबंधित लोगों का प्रॉफिट मार्जिन भी कंपनी को तय करना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें