Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat launched wanderer kids smartwatch with 2mp camera check price

बच्चों के लिए खास स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, पैरेंट्स वीडियो कॉलिंग के साथ लोकेशन भी देख सकेंगे

देसी ब्रांड बोट ने बच्चों के लिए एक खास boAt Wanderer स्मार्चवॉच लॉन्च की है। अगर आपको भी अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है तो यह वॉच आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

देसी ब्रांड बोट ने बच्चों के लिए एक खास स्मार्चवॉच लॉन्च की है। अगर आपको भी अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है तो यह वॉच आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने boAt Wanderer 4G स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है और इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच 4G और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आती है और बच्चे पर नजर रखने में मदद करने के लिए इसमें बिल्ट-इन GPS भी है। आप जब चाहें अपने बच्चों की लोकेशन का पता लगा सकते हैं और वीडियो कॉल कर देख सकते हैं कि वे इस वक्त कहां हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

boat wanderer smartwatch

वॉच में वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा भी

स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का एचडी टच डिस्प्ले और यह एक मजबूत बिल्ड के साथ आती है। वॉच फुल वॉटरप्रूफ है क्योंकि डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है। वॉच के स्क्रीन के टॉप पर 2 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है, जिसे टू-वे वीडियो कॉलिंग और और वॉयस कॉलिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: भारत में सस्ते मिलेंगे iPhone Pro मॉडल, ऐप्पल देश में करेगा प्रोडक्शन
boat wanderer smartwatch

वॉच में लोकेशन ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग

स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, फाइंड माय वॉच, क्लॉक, अलार्म, टाइमर, SOS अलर्ट, जियो-फेंसिंग, पैरेंटल कंट्रोल, स्टेप ट्रैकिंग और बहुत कुछ शामिल हैं। वॉच में 650 एमएएच बैटरी लगी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 2 दिनों तक चल सकती है हालांकि बैटरी लाइफ 4G और GPS के यूज के कारण कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें:4G सपोर्ट वाला सस्ता टैबलेट लाया रेडमी, 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ डोल्बी साउंड भी

कीमत और उपलब्धता

बोट वांडरर किड्स स्मार्टवॉच कैंडी पिंक, सनशाइन येलो और स्काई ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आती है। यह अमेजन पर 4999 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें