Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pay users can claim cashback up to 1001 rupees with Laddu campaign here is how to participate

Google Pay यूजर्स के पास मौका, मिल रहा है 1001 रुपये तक का कैशबैक; ऐसे क्लेम करें

पेमेंट ऐप Google Pay पर इन दिनों चल रहे खास कैंपेन के साथ यूजर्स को 1000 रुपये से ज्यादा तक का कैशबैक जीतने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें पेमेंट से जुड़े कुछ टास्क पूरे करने होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:55 AM
share Share

लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay की ओर से बीते दिनों एक खास कैंपेन शुरू किया गया है, जिसके साथ यूजर्स 1,001 रुपये का कैशबैक जीत सकते हैं। इसका फायदा अगले एक सप्ताह के अंदर कुछ खास पेमेंट टास्क पूरे करने वाले यूजर्स को मिलेगा। 7 नवंबर तक चलने वाला यह मजेदार कैंपेन यूजर्स को लड्डू कलेक्ट करने को कह रहा है, जिनके जरिए कैशबैक दिया जाएगा। आइए इसके बारे में बताते हैं।

Google Pay ने अपने नए कैंपेन को लड्डू नाम दिया है और ऐप ओपेन करते ही ऊपर इसका बैनर दिखाया जा रहा है। यूजर्स अलग-अलग तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स करते हुए कुल 6 लड्डू इकट्ठा कर सकते हैं। अगर आप रोजाना Google Pay की मदद से भुगतान करते हैं तो इसका फायदा जरूर लेना चाहिए और आजमाकर देखना चाहिए कि आपको बड़ा कैशबैक मिलता है या नहीं। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स को इस कैंपेन के साथ 51 रुपये से लेकर 1,001 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें:इन तीन तरीकों से हो रहे हैं UPI स्कैम, जरा सा चूके तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

आपको पूरे करने होंगे ये आसान टास्क

नए कैंपेन के साथ Google Pay में लड्डू कलेक्ट करने और कैशबैक पाने के लिए आपको जो टास्क पूरे करने होंगे, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- किसी भी दुकान पर या मर्चेंट को UPI के जरिए 100 रुपये से ज्यादा का भुगतान QR कोड स्कैन करते हुए करें।

- इसके अलावा किसी भी प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर पर कम से कम 100 रुपये का रीचार्ज UPI के जरिए करें।

- प्लेटफॉर्म पर UPI की मदद से चुनिंदा कैटेगरीज में कम से कम 100 रुपये का बिल पेमेंट करें।

- पार्टनर ब्रैंड्स का कम से कम 200 रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदने पर भी लड्डू मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को रीचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक, फूड डिलिवरी पर भी डिस्काउंट

आप चाहें तो कलेक्ट किए गए लड्डू अपने दोस्तों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। जब वे इस लड्डू को कैशबैक के लिए क्लेम करेंगे तो आपको एक बोनस लड्डू दिया जाएगा। अलग-अलग 6 लड्डू कलेक्ट करने के बाद आप एक बार कैशबैक रिवार्ड जीत सकते हैं। हालांकि, इसके बाद फिर से लड्डू इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। अगर आप कैंपेन के बारे में ज्यादा जानकारी या इसके नियम व शर्तें जानना चाहते हैं तो गूगल पे ऐप में दिख रहे बैनर पर टैप कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें