Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio users can get 50 rupees cashback and discount on food delivery service Here is how

Jio यूजर्स को रीचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक, फूड डिलिवरी पर भी डिस्काउंट

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को एक ऐसे प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है, जिसमें फूड डिलिवरी पर डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा प्लान से रीचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 03:58 PM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और हाल ही में कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया है। इस प्लान की खास बात यह है कि यह लंबी वैलिडिटी के अलावा ढेर सारा डेली डाटा और 50 रुपये का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। यही नहीं, इससे रीचार्ज करने के बाद फूड डिलिवरी पर डिस्काउंट मिलेगा।

अगर आप ऐसे प्लान से रीचार्ज करना चाहते हैं, जिसके साथ आपको लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिले तो हम बेस्ट जियो रीचार्ज प्लान लेकर आए हैं। इससे रीचार्ज करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको 50 रुपये का कैशबैक मिल जाता है, जिसे आप अगली बार रीचार्ज करते वक्त अवेल कर सकते हैं। यानी कि अगली बार जब भी आप रीचार्ज करेंगे, आपकी 50 रुपये की बचत होगी।

ये भी पढ़ें:रोज 3 रुपये से कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा सब, इन Jio यूजर्स के लिए खास

कैशबैक ऑफर करने वाला Jio रीचार्ज प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को 1,028 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर 50 रुपये के कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने पर 2GB डेली डाटा के अलावा रोज 100 SMS मिलते हैं। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी ग्राहकों को मिल जाता है। एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

रीचार्ज करने वाले यूजर्स को तीन महीने के लिए Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है और इसके साथ करीब 600 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। 149 रुपये से ज्यादा कीमत वाले 10 ऑर्डर्स पर फ्री होम डिलिवरी का फायदा मिलेगा। इसी तरह 199 रुपये से ज्यादा कीमत वाले Instamart ऑर्डर्स पर भी 10 बार फ्री होम डिलिवरी दी जाएगी। इसके अलावा फूड या फिर इंस्टामार्ट ऑर्डर्स पर कोई सर्ज फीस नहीं लागू होगी और ऐसे ही ढेरों बेनिफिट्स और डिस्काउंट्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम

आपको बता दें, ग्राहकों को 50 रुपये का जो कैशबैक मिलेगा, उसे अगले 1,028 रुपये कीमत वाले रीचार्ज पर रिडीम किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें