Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google new feature now allow users to send video messages in Chat check Here is how

Google लाया नया फीचर, अब Chat में भेज सकेंगे Video मैसेज, जानिए कैसे करेगा काम

Google ने Google Chat में एक नया फीचर जोड़ा है। इन नए फीचर्स का मकसद यूजर्स के बीच चैट को बेहतर बनाना, समय की बचत करना है। यूजर्स सभी प्लेटफार्म्स पर वीडियो मैसेज प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसे भेजा केवल वेब पर जा सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:19 PM
share Share

Google ने Google Chat में एक नया फीचर जोड़ा है। नया फीचर यूजर्स को वीडियो मेसेज भेजने की सुविधा देगा। गूगल का नया फीचर कम्युनिकेशन को आसान बनाने में मदद करेगा। इन नए फीचर्स का मकसद यूजर्स के बीच चैट को बेहतर बनाना, समय की बचत करना है। यह फीचर सभी Gmail यूजर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

वीडियो मेसेज फीचर को ऐसे यूज करें

- Google चैट में वीडियो मेसेज भेजना काफी आसान है। Google चैट खोलें और कंपोज़ बॉक्स पर क्लिक करें जहां आप एक मेसेज टाइप करेंगे।

- रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें और वीडियो मेसेज चुनें।

ये भी पढ़ें:13,651 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, फिर शुरू हुई Flipkart सेल, 56249 में खरीदें

- अपना मेसेज रिकॉर्ड करें और एक बार जब आपका काम पूरा हो जाए, तो उस मेसेज को चेक कर लें और जब आप अपने वीडियो से खुश हों तो विडियो सेंड कर दें।

गूगल चैट के नए वीडियो मैसेज फीचर के साथ आपको टेक्स्ट मैसेज का फीचर भी मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल चैट का इस्तेमाल आमतौर पर ऑफिशियल वर्क के लिए किया जाता है। ध्यान दें कि यूजर्स सभी प्लेटफार्म्स पर वीडियो मैसेज प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसे भेजा केवल वेब पर जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में ₹7250 गिर गई 50MP सेल्फी कैमरा वाले Moto Edge 50 Pro की कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें