Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google launched its most advanced AI chatbot Gemini 2 point 0 available to everyone rival ChatGPT and Deepseek

Google Gemini 2.0 अब हर कोई कर पाएगा यूज, एडवांस हुआ AI टूल, आसान होंगे ये काम, ChatGPT, Deepseek को टक्कर

Gemini 2.0 का आज से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसके साथ ही गूगल ने अपने नए मॉडल को भी रिलीज किया है जिससे यूजर्स के कई और काम आसान हो जाएंगे। जानिए क्या-क्या हुआ है अपडेट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
Google Gemini 2.0 अब हर कोई कर पाएगा यूज, एडवांस हुआ AI टूल, आसान होंगे ये काम, ChatGPT, Deepseek को टक्कर

Google ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Gemini 2.0 का आज से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसके साथ ही गूगल ने अपने नए मॉडल को भी रिलीज किया है जिससे यूजर्स के कई और काम आसान हो जाएंगे। गूगल का नया अपडेट चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे अन्य AI प्लेटफार्म को टक्कर देगा। यहां हम आपको गूगल के लेटेस्ट एआई जेनेरेटिव टूल जेमिनी 2.0 के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

जेमिनी 2.0 के तीनों नए मॉडल के फीचर्स

सामान्य यूज के लिए जेमिनी 2.0 फ्लैश, एडवांस्ड कोडिंग और मुश्किल टास्क के लिए 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल, और कम कीमत में एप्लीकेशन बनाने के लिए 2.0 फ्लैश-लाइट है। सभी मॉडल अब जेमिनी ऐप, गूगल एआई स्टूडियो और वर्टेक्स एआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूज किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:iPhone ने दिखाया दम, Samsung को पछाड़ा, देखें टॉप-10 बेस्ट सेलिंग Phone की लिस्ट

Google Gemini 2.0 Pro Experimental: जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल, कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा मॉडल है, यह क्वांटम एल्गोरिदम विकसित करने जैसे कार्यों को आसानी और सटीकता के साथ कर सकता है। यह मॉडल Google सर्च के साथ इंटीग्रेट हो सकता है और कोड को सीधे एग्जीक्यूट कर सकता है।

Google Gemini 2.0 Flash: स्टैण्डर्ड जेमिनी 2.0 फ्लैश मॉडल पहले सबके लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन आज से इसको सभी लोग यूज कर पाएंगे। यह मॉडल दिसंबर रिलीज हुआ था। Gemini 2.0 Flash अब टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो को एक साथ प्रोसेस और समझने में सक्षम है, जिससे यह मल्टीमीडिया आधारित एप्लिकेशन्स के लिए उपयुक्त बनता है। इसमें नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की क्षमताओं को उन्नत किया गया है, जिससे यह जटिल वाक्यों और भाषाई बारीकियों को आसानी से समझ सकता है। ये डेवलपर्स के लिए, Gemini 2.0 Flash कोड जेनरेट करने, डीबगिंग और तकनीकी समस्याओं को हल करने में मदद करता है।

Google Gemini 2.0 Flash-Lite: गूगल ने Gemini 2.0 फ्लैश-लाइट भी पेश किया, जो एक नया कॉस्ट इफ़ेक्टइव मॉडल जो बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है। यह मॉडल तेज़ प्रतिक्रिया समय प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार होता है। Gemini 2.0 Flash-Lite टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो इनपुट को प्रोसेस करने में सक्षम है, जिससे यह मल्टीमीडिया एप्लिकेशन्स के लिए उपयुक्त बनता है।

ये भी पढ़ें:चुपके से देखें किसी खास का WhatsApp Status, किसी को नहीं चलेगा पता, जानें Tricks

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें