Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google launched fitbit ace lte watch for kids offer location tracking calling and more

बच्चों के लिए स्पेशल स्मार्टवॉच लाया गूगल, इसमें लोकेशन ट्रैकिंग, कॉलिंग और 3D गेम्स भी

Google के ब्रांड Fitbit ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Fitbit Ace LTE को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसे 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वॉच में कई इंटरैक्टिव गेम्स हैं, जो फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 09:03 AM
share Share

Google के ब्रांड Fitbit ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Fitbit Ace LTE को लॉन्च किया है। इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वॉच में कई इंटरैक्टिव गेम्स हैं, जो फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देते हैं, साथ ही इसमें बच्चों की सेफ्टी के लिए, रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग फीचर भी है। इस वॉच की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है।

चलिए एक नजर डालते हैं Google Fitbit Ace LTE की खासियत पर:

google fitbit ace lte

वॉच में मजबूत बॉडी और OLED डिस्प्ले

डिजाइन के लिहाज़ से, Fitbit Ace LTE में 333 PPI के रिजॉल्यूशन वाला 41.04x44.89 एमएम OLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। डिवाइस की बॉडी स्टेनलेस स्टील और रिसाइकिल प्लास्टिक मटेरियल से बनी है, जो इसे मजबूत और ईको-फ्रेंडली डिजाइन प्रदान करती है। इसका वजन लगभग 28.03 ग्राम है और इसे बच्चों के लिए बनाया गया है, जिसमें एडिशनल स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए एक उठा हुआ प्लास्टिक बम्पर है।

ये भी पढ़ें:बधाई हो: आ गए Jio AirFiber के सस्ते प्लान, इंस्टॉलेशन चार्ज हुआ आधा; डिटेल

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तगड़ी बैटरी

फिटबिट ऐस एलटीई क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर है और वेयर ओएस पर काम करता है, हालांकि इसमें Google Play Store और थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट नहीं है। वॉच में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है। वॉच में 328mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कंपनी का दावा है कि यह केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 60% चार्ज और लगभग 70 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।

google fitbit ace lte

वॉटर रेजिस्टेंट और कॉलिंग की सुविधा भी

स्मार्टवॉच स्टैंडअलोन LTE कनेक्टिविटी प्रदान करती है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई (802.11 b/g/n 2.4GHz), ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और GPS/GNSS शामिल हैं। इतना ही नहीं, यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट भी है, जिससे इसे बिना किसी मौसम और वातावरणों में यूज किया जा सकता है।

पैरेंट्स, फिटबिट ऐप के जरिए अपनी बच्चों की लोकेशन पर नजर रख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, इसमें बच्चे का लोकेशन डेटा केवल 24 घंटों के लिए स्टोर किया जाता है। बच्चे इस वॉच के जरिए मैसेज भेज सकते हैं और कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसमें 20 कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹8999 में 50MP कैमरे वाला 5G फोन, 4GB रैम के साथ तगड़ा प्रोसेसर और बैटरी भी

फिजिकल एक्टिविटी के लिए इंटरैक्टिव गेम्स

कंपनी का कहना है कि फिटबिट ऐस एलटीई स्मार्टवॉच बच्चों के लिए फिजिकल एक्टिविटी को मजेदार और इंगेजिंग बनाती है। इसमें इंटरैक्टिव 3D गेम की लाइब्रेरी है। ये गेम गेमप्ले में मूवमेंट को इंटीग्रेट करने के लिए एक्सेलेरोमीटर समेत स्मार्टवॉच के अन्य सेंसर का लाभ उठाते हैं। 

वॉच बिस्तर पर कूदने से लेकर लुका-छिपी खेलने तक लगभग सभी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी को भी ट्रैक करती है। इन एक्टिविटीज को स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर एक यूनिक 'नूडल' एक्टिविटी रिंग के माध्यम से देखा जा सकता है। जैसे ही आपका बच्चा अपने डेली गोल तक पहुंचता है, नूडल उनकी प्रोग्रेस का जश्न भी मनाता है, जो फिटनेस ट्रैकिंग में एक मजेदार और मोटिवेटिंग एलिमेंट जोड़ता है।

google fitbit ace lte

कीमत और उपलब्धता

फिटबिट ऐस एलटीई को सेलुलर कनेक्टिविटी (कॉलिंग, मैसेजिंग और लोकेशन शेयरिंग), गेम्स लाइब्रेरी के साथ फिटबिट आर्केड तक एक्सेस और नए कंटेंट के साथ रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स के लिए फिटबिट ऐस पास के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। 

फिटबिट ऐस पास $9.99 (करीब 900 रुपये) के मंथली चार्ज या $119.99 (करीब 10,000 रुपये) की डिस्काउंटेड एनुअल चार्ज पर उपलब्ध है, जिसमें एक फ्री कलेक्टेबल बैंड भी शामिल है।

फिटबिट ऐस एलटीई की कीमत 229.95 डॉलर (करीब 19,000 रुपये) है और यह वर्तमान में गूगल स्टोर और अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी 5 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन - स्पाइसी और माइल्ड में आती है और हर एक अलग थीम वाले बैंड के साथ बंडल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें