Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio launched new airfiber quarterly plans also cut installation cost by rs 500 check details

बधाई हो: आ गए Jio AirFiber के सस्ते प्लान, इंस्टॉलेशन चार्ज भी हुआ आधा; 5846 शहरों में सुविधा

Jio AirFiber लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए AirFiber के नए क्वाटर्ली प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। इंस्टॉलेशन चार्ज भी आधा कर दिया है। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

Jio AirFiber लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए AirFiber के नए क्वाटर्ली प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ, कंपनी ने छह महीने के प्लान पर लगने वाले इंस्टॉलेशन चार्ज भी आधा कर दिया है, यानी अब 1,000 रुपये की जगह केवल 500 रुपये ही देना होगा। नए क्वाटर्ली पैक में 888 रुपये के प्लान को छोड़कर लगभग सारे प्लान्स शामिल हैं। बता दें कि पहले आप इन प्लान्स को केवल 6 महीने या 12 महीने के लिए ही ले सकते थे। अब कंपनी 3 महीने का विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर भी इन्हें अपडेट कर दिया है।

30Mbps स्पीड प्लान

599 रुपये वाला प्लान, जो कि बेसिक ऑप्शन है, तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 2,121 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर आता है। यह 1000GB डेटा तक 30Mbps स्पीड प्रदान करता है। ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा, सन एनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, एएलटीबालाजी, इरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी, डॉक्यूबे, एपिकऑन और ईटीवी विन (जियो टीवी+ के माध्यम से) शामिल है। बता दें कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ आना वाला 888 रुपये का प्लान अभी भी केवल 6 महीने और 12 महीने के लिए ही उपलब्ध है। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।

100Mbps स्पीड प्लान

899 रुपये वाला प्लान, 3 महीने के लिए 3,183 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) में उपलब्ध है। जबकि 1,199 रुपये 3 महीने के लिए 4,244 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर उपलब्द है। दोनों ही प्लान में 1000GB डेटा तक 100 Mbps की हाई स्पीड मिलती है। दोनों ही प्लान में एक समान ओटीटी बेनिफिट मिलते हैं। बस 1199 रुपये के प्लान में एडिशनल फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से), नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान और अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप मिल जाता है। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:गजब का प्लान: 2 साल के लिए Amazon Prime फ्री, साथ में Netflix और 5G डेटा भी

300Mbps स्पीड प्लान

1499 रुपये का प्लान, 3 महीने के लिए 5,307 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। इस प्लान में 1000GB डेटा तक 300Mbps की हाई स्पीड मिलती है। प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।

500Mbps स्पीड प्लान

2499 रुपये का प्लान, 3 महीने के लिए 8,847 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। इस प्लान में 1000GB डेटा तक 500Mbps की हाई स्पीड मिलती है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।

1Gbps स्पीड प्लान

3999 रुपये का प्लान, 3 महीने के लिए 14,157 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। इस प्लान में 1000GB डेटा तक 1 Gbps की हाई स्पीड मिलती है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स (प्रीमियम), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।

कंपनी ने घटाया इंस्टॉलेशन चार्ज

इन तिमाही (क्वाटर्ली) प्लान की शुरुआत के साथ ही, रिलायंस जियो ने अपने इंस्टॉलेशन प्राइसिंग स्ट्रक्चर को रिवाइड किया है। तिमाही एयरफाइबर प्लान चुनने वाले नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। जबकि, 6 महीने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए यह शुल्क घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है और 12 महीने (एनुअल) प्लान चुनने वाले ग्राहकों के लिए इसे पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।

हालांकि, एक महत्वपूर्ण कमी फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) की 1000GB की लिमिट है। कंटेंट स्ट्रीम करने वाले यूजर्स के लिए, यह लिमिट पर्याप्त होने की संभावना है और वे हर महीने जल्दी ही इस लिमिट तक पहुंच जाते हैं। एक बार लिमिट पार हो जाने पर, यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट स्पीड बनाए रखने के लिए अलग से डेटा एड-ऑन पैक खरीदना होगा, जो कुछ ग्राहकों को Jio AirFiber चुनने से रोक सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब डील: Pixel 7 पर ₹22,000 और 7 Pro पर ₹25,000 की छूट, यहां मिल रहा ऑफर

Jio AirFiber कनेक्शन लेने के देखें स्टेप्स

कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, अब तक Jio AirFiber सर्विस देशे के 5846 शहरों में पहुंच चुकी है। कंपनी लंबी वैलिडिटी का ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों को 50 दिन फ्री सर्विस भी ऑफर कर रही है। जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए आप इस सर्विस को वॉट्सऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसके लिए बस 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी स्टोर पर जाकर भी कनेक्शन ले सकते हैं। आपके शहर में सर्विस उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए इस आपको कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। जियो एयरफाइबर सर्विस में आपको वाई-फाई राउटर के साथ 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और वॉयस एक्टिव रिमोट मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें