Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google has reduces its top management roles by 10 percent with layoffs says CEO sundar pichai

गईं करीब 10 प्रतिशत Google कर्मचारियों की नौकरियां, CEO सुंदर पिचाई ने दी जानकारी

टेक कंपनी गूगल ने कई बार अपने कर्मचारियों की छुट्टी की है और बीते कुछ साल में हजारों गूगल कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं। अब CEO सुंदर पिचाई ने बताया है कि टॉप मैनेजमेंट में से करीब 10 प्रतिशत लोग कम हो चुके हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने टॉप मैनेजमेंट में काम कर रहे करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। कंपनी ने साल 2024 में कई जॉब-कट्स किए हैं और ढेरों कर्मचारियों की छंटनी की है। Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह हुई ऑल-हैंड्स मीटिंग में CEO सुंदर पिचाई ने भी कर्मचारियों से यही बात कही और बताया कि गूगल ने अपनी टीम में कटौती की है।

मीटिंग के दौरान सुंदर पिचाई ने बताया कि गूगल ने पिछले कुल साल में बड़े बदलाव किए हैं, जिनका मकसद कंपनी को पहले के मुकाबले सिंपर और एफिशिएंट बनाना है। यह रिपोर्ट दो गूगल कर्मचारियों के हवाले से दी गई है, जो इस मीटिंग का हिस्सा थे। सूत्रों का जिक्र करते हुए पब्लिकेशन ने बताया है कि कंपनी ने मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट्स जैसे रोल्स में 10 प्रतिशत तक की कटौती की है।

ये भी पढ़ें:Free में मिलने लगा AI वाला ChatGPT सर्च, बढ़ सकती हैं Google की मुश्किलें

गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि टॉप मैनेजमेंट का हिस्सा रहे इनमें से कुछ कर्मचारियों को नॉन-मैनेजेरियल पोजीशन पर भेज दिया गया और बाकियों की कंपनी से निकाल दिया गया।

एकसाथ गईं हजारों कर्मचारियों की नौकरियां

याद दिला दें कि पिचाई ने सितंबर, 2022 में गूगल को 20 प्रतिशत एफिशिएंट बनाने के मकसद से सबसे बड़े लेऑफ की घोषणा की थी और जनवरी 2023 में एकसाथ करीब 12 हजार कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कहा था कि यह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 6 प्रतिशत हिस्सा कम कर रही है। गूगल की ओर से शेयर किए गए ओपेन लेटर में पिचाई ने कहा था कि कंपनी ने अलग परिस्थियों में हायरिंग की थी और अब हालात बदल चुके हैं।

ठीक इसी तरह पिचाई ने जनवरी, 2024 में भी एक मेमो भेजते हुए लेऑफ का जिक्र किया था लेकिन साल 2024 में इससे पहले वाले साल की तरह हजारों नौकरियां एकसाथ नहीं गईं। एक बार फिर पिचाई ने लेऑफ पर बात की है, ऐसे में मौजूदा वर्कफोर्स में कटौती से जुड़े कयास भी लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ऑफर! 42MP सेल्फी कैमरा वाले Google फोन पर ₹10 हजार की छूट, प्रीमियम फीचर्स

दरअसल, OpenAI जैसी जेनरेविट AI टूल्स पर काम करने वाली कंपनियों ने गूगल के लिए चुनौती पेश की है। यही वजह है कि गूगल भी अब AI पर फोकस कर रहा है और उन कर्मचारियों की जरूरत खत्म हो रही है, जो पुराने ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, जिन्हें बंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें