गईं करीब 10 प्रतिशत Google कर्मचारियों की नौकरियां, CEO सुंदर पिचाई ने दी जानकारी
टेक कंपनी गूगल ने कई बार अपने कर्मचारियों की छुट्टी की है और बीते कुछ साल में हजारों गूगल कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं। अब CEO सुंदर पिचाई ने बताया है कि टॉप मैनेजमेंट में से करीब 10 प्रतिशत लोग कम हो चुके हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने टॉप मैनेजमेंट में काम कर रहे करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। कंपनी ने साल 2024 में कई जॉब-कट्स किए हैं और ढेरों कर्मचारियों की छंटनी की है। Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह हुई ऑल-हैंड्स मीटिंग में CEO सुंदर पिचाई ने भी कर्मचारियों से यही बात कही और बताया कि गूगल ने अपनी टीम में कटौती की है।
मीटिंग के दौरान सुंदर पिचाई ने बताया कि गूगल ने पिछले कुल साल में बड़े बदलाव किए हैं, जिनका मकसद कंपनी को पहले के मुकाबले सिंपर और एफिशिएंट बनाना है। यह रिपोर्ट दो गूगल कर्मचारियों के हवाले से दी गई है, जो इस मीटिंग का हिस्सा थे। सूत्रों का जिक्र करते हुए पब्लिकेशन ने बताया है कि कंपनी ने मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट्स जैसे रोल्स में 10 प्रतिशत तक की कटौती की है।
गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि टॉप मैनेजमेंट का हिस्सा रहे इनमें से कुछ कर्मचारियों को नॉन-मैनेजेरियल पोजीशन पर भेज दिया गया और बाकियों की कंपनी से निकाल दिया गया।
एकसाथ गईं हजारों कर्मचारियों की नौकरियां
याद दिला दें कि पिचाई ने सितंबर, 2022 में गूगल को 20 प्रतिशत एफिशिएंट बनाने के मकसद से सबसे बड़े लेऑफ की घोषणा की थी और जनवरी 2023 में एकसाथ करीब 12 हजार कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कहा था कि यह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 6 प्रतिशत हिस्सा कम कर रही है। गूगल की ओर से शेयर किए गए ओपेन लेटर में पिचाई ने कहा था कि कंपनी ने अलग परिस्थियों में हायरिंग की थी और अब हालात बदल चुके हैं।
ठीक इसी तरह पिचाई ने जनवरी, 2024 में भी एक मेमो भेजते हुए लेऑफ का जिक्र किया था लेकिन साल 2024 में इससे पहले वाले साल की तरह हजारों नौकरियां एकसाथ नहीं गईं। एक बार फिर पिचाई ने लेऑफ पर बात की है, ऐसे में मौजूदा वर्कफोर्स में कटौती से जुड़े कयास भी लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, OpenAI जैसी जेनरेविट AI टूल्स पर काम करने वाली कंपनियों ने गूगल के लिए चुनौती पेश की है। यही वजह है कि गूगल भी अब AI पर फोकस कर रहा है और उन कर्मचारियों की जरूरत खत्म हो रही है, जो पुराने ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, जिन्हें बंद किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।