Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 9 Pro XL with 42MP selfie camera on 10000 rupees on flipkart here is how the plan works

ऑफर! 42MP सेल्फी कैमरा वाले Google फोन पर ₹10 हजार की छूट, प्रीमियम फीचर्स

गूगल के सबसे पावरफुल पिक्सल स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro XL को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसपर बैंक ऑफर के चलते 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहते हैं और पैसे बचाने हैं तो Google के सबसे पावरफुल पिक्सल डिवाइस को 10 हजार रुपये सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Google Pixel 9 Pro XL को खास कार्ड डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस में स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर मिलता है और बाकी डिवाइसेज के मुकाबले सबसे पहले पिक्सल फोन्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स मिलते हैं।

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स की पहचान उनके प्रीमियम कैमरा सेटअप के चलते है और साथ ही कई कैमरा फीचर्स मिलते हैं। Pixel 9 Pro XL में बड़े डिस्प्ले के अलावा फ्लैगशिप कैमरा मिलता है, जो बेहतरीन इमेज प्रोसेसिंग के बाद बेस्ट रिजल्ट्स देता है। इस डिवाइस में खास आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी लिस्ट में Gemini AI के अलावा Pixel Screenshots और सर्कल-टू-सर्च वगैरह शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें:Free में मिलने लगा AI वाला ChatGPT सर्च, बढ़ सकती हैं Google की मुश्किलें

ये हैं Pixel 9 Pro XL पर ऑफर्स

भारत में Google Pixel 9 Pro XL के 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 124,999 रुपये है। इस डिवाइस के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड की मदद से 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर भी छूट मिल रही है। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो 38,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। गूगल पिक्सल लाइनअप का फोन कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनकी लिस्ट में- हेजल, ऑब्सिडियन, पोर्सेलिन और रोज क्वार्ट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार में Google Pixel खरीदने का मौका, AI फीचर्स और बेहतरीन कैमरा फोन पर डील

ऐसे हैं Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस

गूगल के पिक्सल डिवाइस में 6.8 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और यह 3000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा वाले इस डिस्प्ले को HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इसमें Google का इन-हाउस Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है और इसे Android 15 अपग्रेड भी दिया जाएगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 48MP पेरीस्कोप लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 42MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस की 5060mAh बैटरी को 37W वायर्ड और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें