Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android gets new theft detection lock security feature and here is how it works

चोरी होते ही लॉक हो जाएगा आपका फोन, Android यूजर्स को मिलने लगा नया फीचर

गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 में एक नया फीचर शामिल किया गया है। Theft Detection Lock नाम से आए फीचर की मदद से डिवाइस को चोरी होते ही लॉक कर दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on

गूगल की ओर से बीते दिनों Android 15 का अपडेट रोलआउट किया गया है और इसके साथ नए सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एंड्रॉयड फोन्स का हिस्सा बने हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में Theft Detection Lock भी शामिल है और इसकी मदद से फोन को चोरी होने की स्थिति में सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह फीचर फोन के चोरी होते ही स्मार्टफोन को खुद लॉक कर देगा। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नए एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर के साथ जैसे ही फोन चोरी होगा, तो मूवमेंट को ट्रैक करते हुए डिवाइस को लॉक कर देगा। स्मार्टफोन्स की सुरक्षा का महत्व समझते हुए Offline Device Lock और Remote Lock नाम से दो फीचर्स भी एंड्रॉयड डिवाइसेज का हिस्सा बनाए गए हैं। नए फीचर के काम करने के तरीके की बात करें तो यह डिवाइस के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए अपने आप इनेबल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

ऐसे काम करेगा नया सिक्योरिटी फीचर

गूगल ने नए फीचर के काम करने का तरीका बताया है। अगर कोई चोर आपका फोन छीनकर भागेगा या फिर बाइक से भागना चाहेगा और अचानक हुए इस मूवमेंट को डिटेक्ट करते हुए फोन को फौरन लॉक कर दिया जाएगा। इस तरह चोर फोन को अनलॉक नहीं कर सकेगा या फिर यूजर्स का पर्सनल डाटा ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।

नया फीचर अभी Android 15 के साथ रोलआउट किया जा रहा है और बाद में इन्हें बाकी एंड्रॉयड डिवाइसेज का भी हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि, Android Go पर काम करने वाले डिवाइसेज को इसका ऐक्सेस नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

बाकी दोनों फीचर्स ऐसे करेंगे काम

लेटेस्ट अपडेट Offline Device Lock और Remote Lock फीचर्स लेकर भी आया है। पहले Offline Device Lock फीचर के साथ अगर फोन चोरी के बाद लंबे वक्त तर ऑफलाइन रहता है और यह फीचर डिवाइस को लॉक कर देता है। इसके अलावा Remote Lock फीचर की मदद से यूजर्स कोई फोन चोरी होने के बाद दूसरे डिवाइस के जरिए उसे फौरन लॉक कर सकते हैं और यह डाटा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें