Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google CEO Sundar Pichai shares New Year message, says 2025 will be a key year for the company

गूगल CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को दिया न्यू ईयर मेसेज, कहा- महत्वपूर्ण होगा साल 2025

गूगल CEO सुंदर पिचाई ने पिछले सप्ताह मीटिंग में अपने कर्मचारियों से बात की और कहा कि साल 2025 महत्वपूर्ण रहने वाला है। उन्होंने इनोवेशन की जरूरत पर जोर दिया और AI को लेकर भी बात की।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 बीत रहा है और सारी दुनिया न्यू ईयर को लेकर उत्साहित है। गूगल CEO सुंदर पिचाई ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों से साल 2025 के महत्व को लेकर बात की है और कहा है कि यह साल कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा और बाकी चुनौतियों से निपटने के लिए जमकर काम करना होगा।

पिछले सप्ताह सुंदर पिचाई कंपनी की स्ट्रैटजी मीटिंग का हिस्सा बने थे, जिसका ऑडियो समचार एजेंसी CNBC को मिला है। इससे पता चला है कि मीटिंग में सुंदर पिचाई ने आने वाले साल और चुनौतियों को क्रिटिकल माना है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि साल 2025 महत्वपूर्ण होगा। ये बदलाव से जुड़े मौके हैं, साल 2025 में हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करने, इसे बेहतर बनाने और यूजर्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने पर फोकस करना होगा।"

ये भी पढ़ें:गूगल पर फ्री में खेल सकते हैं Squid Game, नया सीजन आने से पहले मिल रहा मौका

Gemini AI का विस्तार कर रही है कंपनी

अल्टाफेट (गूगल) कंपनी अपने Gemini AI मॉडल और ऐप पर लंबे वक्त से काम कर रही है और इसका विस्तार किया जा रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि गूगल प्रोडक्ट्स के जरिए Gemini AI का फायदा 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा। पिचाई ने मीटिंग के दौरान कर्मचारियों से कहा, "अगले साल हमारा सबसे ज्यादा फोकस Gemini का नए यूजर्स तक विस्तार करने पर रहेगा।"

सर्च इंजन के क्षेत्र में बढ़ने वाली है प्रतिस्पर्धा

गूगल बेशक दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी हो लेकिन इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और अब AI-पावर्ड विकल्प इंटरनेट स्पेस का हिस्सा बन रहे हैं। OpenAI भी अपना ChatGPT सर्च इंजन लाया है और Perplexity ने हाल ही में 50 करोड़ डॉलर की फंडिंग रेज की है। ऐसे में गूगल पर जल्द से जल्द AI इनोवेशंस करने का दबाव है।

ये भी पढ़ें:Free में मिलने लगा AI वाला ChatGPT सर्च, बढ़ सकती हैं Google की मुश्किलें

पिचाई ने माना कि गूगल को कुछ क्षेत्रों में तेजी से काम करने और बदलाव की जरूरत है लेकिन वे इसे लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "इतिहास में, आपको हर बार सबसे पहले कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको अच्छे से काम करना होता है, जिससे आप बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट बना सकें।"

CEO ने मीटिंग में इस बात पर जोर दिया कि कंपनी का फोकस कॉस्ट-कटिंग और वर्कफोर्स कम करने पर भी रहेगा। ऐसे में एक बार फिर गूगल के कई कर्मचारियों की छंटनी होने से जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें