Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google brings 5 new features for android devices including earthquake alert system

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए Google लाया 5 तगडे़ फीचर, भूकंप से पहले करेगा अलर्ट, कलाई पर देख सकेंगे मैप

गूगल यूजर्स के स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पांच नए फीचर लाया है। इन फीचर को टैबलेट और Wear-OS पर काम करने वाली स्मार्टवॉच के लिए भी रिलीज किया गया है। नए फीचर्स की लिस्ट में भूकंप अलर्ट सिस्टम भी शामिल है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 10:03 AM
share Share

गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी यूजर्स के स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पांच नए फीचर लेकर आई है। इन फीचर को टैबलेट और Wear-OS पर काम करने वाली स्मार्टवॉच के लिए भी रिलीज किया गया है। नए फीचर्स में ऐक्सेसिबिलिटी टूल्स और म्यूजिक पसंद करने वाले यूजर्स के लिए काफी कुछ है। ऐंड्रॉयड के लिए आए नए फीचर्स की लिस्ट में भूकंप के लिए अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं ऐंड्रॉयड के इन नए फीचर्स के बारे में।

गूगल का Earthquake अलर्ट सिस्टम
गूगल यूजर्स को भूकंप से पहले अलर्ट कर देगा। इस फीचर के लिए गूगल लाखों ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के डेटा को यूज करके भूकंप को रियल-टाइम में डिटेक्ट करता है। अभी कंपनी इस सर्विस को यूएस में एक्सपैंड कर रही है। यह सिस्टम भूकंप आने के कुछ सेकेंड्स पहले ही यूजर को अलर्ट कर देगा, ताकि यूजर्स को खुद को सेफ रखने का थोड़ा वक्त मिल जाए। यह भूंकप बीत जाने के बाद भी यूजर्स को जरूरी सेफ्टी टिप्स देगा। 

म्यूजिक आइडेंटिफिकेशन टूल
कई बार सोशल मीडिया या दूसरे किसी प्लैटफॉर्म पर हम कोई म्यूजिक सुन लेते हैं, जो हमें काफी पसंद आ जाता है। गाने या धुन के बारे में पता होने पर आप इसे फिर से सर्च कर सकते हैं और सुन सकते है। समस्या तब होती है, जब कोई म्यूजिक पसंद आ जाए और उसका बारे में डीटेल न पता हो। अगर आप भी कभी-कभी ऐसी प्रॉब्लम को फेस करते हैं, तो गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर आपके लिए ही है। यह फीचर आपके आसपास बज रहे हर गाने को आर्टिस्ट और टाइटल के साथ पहचान लेगा। साथ ही इसमें आपको उस गाने का यूट्यूब वीडियो देखने का भी ऑप्शन मिलेगा।

पढ़ कर सुनाएगा वेब पेज
अगर आप पढ़ने से ज्यादा वेब पेज के कॉन्टेंट को सुनना पसंद करते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बड़े काम का है। गूगल क्रोम में एक नया फीचर ऑफर कर रहा है, जो न्यूज, ब्लॉग या रेसिपी जैसे किसी भी कॉन्टेंट को पढ़ कर सुना देगा। यह फीचर उस वक्त काफी काम आएगा जब आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों और आपके पास पढ़ने का समय न हो। यह फीचर किसी भी पेज को आपके लिए ऑडियो एक्सपिरियंस में बदल देता है।

कलाई से ऐक्सेस करें गूगल मैप
गूगल मैप अब WearOS वॉचेज के लिए ऑफलाइन उपलब्ध हो गया है। इस फीचर के आने से आप फोन में डाउनलोड किए गए ऑफलाइन मैप को WearOS पर काम करने वाली वॉच में ऐक्सेस कर सकते हैं। वियर ओएस में यूजर्स को दो नए फीचर भी देखने को मिलेंगे। पहला यह कि आप वॉइस से डेस्टिनेशन को सर्च कर सकेंगे। जबकि, दूसरा फीचर आपको केवल वॉच फेस पर टैप करने से आपको आपकी करेंट लोकेशन बता देगा।

कमजोर आंख वाले यूजर्स के लिए काम का फीचर
जिन यूजर्स को देखने की समस्या है, उनके लिए गूगल टॉकबैक फीचर लेकर आया है। यह फीचर स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट को जोर से पढ़ता है। साथ ही जेमिनी एआई के आने से अब यह फीचर फोन में दिखने के वाले फोटो को भी और बेहतर ढंग से समझा पाता है। यह फीचर उन्हीं डिवाइसेज को सपोर्ट करता है, जिनमें जेमिनी ऑफर एआई मौजूद है।

ये भी पढ़े:50MP कैमरा वाले वनप्लस के दो नए फोन, मिलेगा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

बताते चलें कि ऐंड्रॉयड के लिए आए ये नए फीचर डिवाइस और आपके एरिया पर निर्भर करेंगे। टॉकबैक इमेज को कंपनी केवल जेमिनी सपोर्टेड डिवाइस में ही ऑफर कर रही है। इसी तरह भूकंप अलर्ट सिस्टम यूनाइटेड स्टेट्स और उसकी टेरिटरी के लिए आया है। वहीं, सर्कल टू सर्च और क्रोम में वेब पेज को सुनने वाला फीचर अधिकतर ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रिलीज हुआ है।

(Photo: trustedreviews)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें