एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, 20 लाख से ज्यादा ऐप्स प्ले स्टोर से ब्लॉक; तोड़ रहे थे नियम
गूगल की ओर से प्ले स्टोर पर मौजूद 20 लाख से ज्यादा ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसके सिस्टम में सुधार किए जा रहे हैं, जिससे यूजर्स को मालवेयर और मालिशियस ऐप्स से सुरक्षित रखा जा सके।
गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड को सुरक्षित रखने के लिए प्ले स्टोर पर केवल भरोसेमंद ऐप्स ही लिस्ट करता है। हालांकि, मालवेयर से जुड़ी दिक्कतों का सामना एंड्रॉयड यूजर्स अब भी कर रहे हैं। कंपनी ने कई डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की है और अब नई रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने प्ले स्टोर से लाखों ऐप्स को ब्लॉक किया है।
सर्च इंजन कंपनी की ओर से 2023 रिपोर्ट शेयर की गई है और इसमें बताया गया है कि गूगल ने प्ले स्टोर से 20 लाख से ज्यादा ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने तीन लाख से ज्यादा ऐसे डिवेलपर्स अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जिनके जरिए मालिशियस ऐप्स को यूजर्स के डिवाइसेज तक पहुंचाया जा रहा है। ये डिवेलपर्स और ऐप्स प्ले स्टोर के नियम तोड़ रहे थे।
सिस्टम मजबूत कर रहा है गूगल
नई रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले कई साल से ऐसे डिवेलपर्स ऐक्टिव हैं, जिनकी कोशिश प्ले स्टोर के मौजूदा नियमों की कमजोरी का फायदा उठाते हुए प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स लिस्ट करने की थी, जिनमें मालिशियस कोड मौजूद हैं। गूगल ने दावा किया है कि यह अपने मौजूदा सिस्टम को मजबूत बना रहा है, जिससे इस तरह की कोशिशों को रोका जा सके।
कंपनी ने बताया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद लाखों ऐप्स प्ले स्टोर तक पहुंच गए थे लेकिन गूगल ने फौरन कार्रवाई की और इन्हें हटाया। कंपनी ने बताया है कि इसकी ओर से कौन-कौन से प्रयास और बदलाव किए गए हैं। अब डिवेलपर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और ID वेरिफिकेशन प्रोसेस बेहतर किया जा रहा है।
गूगल की मानें तो अब ऐप्स की रियल-टाइम स्कैनिंग की जाएगी, जिससे फौरन मालवेयर ब्लॉक किए जा सकें। इसके अलावा कंपनी की कोशिश यूजर्स का भरोसा जीतने की है, जिससे वे प्ले स्टोर से सुरक्षित ढंग से ऐप्स डाउनलोड कर सकें और किसी तरह के मालवेयर इन्फेक्शन का डर ना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।