Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Jio offers FREE 3 months free subscription JioSaavn know How to avail the offer

Jio का धमाका! 3 महीने के FREE दे रहा JioSaavn, बिना Ads के जी भर कर सुने गानें

JioSaavn ने नए यूजर्स के लिए एक स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। प्लेटफ़ॉर्म अपनी प्रीमियम सर्विस, JioSaavn Pro का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस के स्वामित्व वाले ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn ने नए यूजर्स के लिए एक स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। प्लेटफ़ॉर्म अपनी प्रीमियम सर्विस, JioSaavn Pro का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रहा है। यह ऑफर नए यूजर्स को ऐड-फ्री म्यूजिक, पर्सनलइजड प्लेलिस्ट और अनलिमिटेड डाउनलोड का अनुभव देने के लिए लाया गया है। JioSaavn Pro 15+ भाषाओं में 100 मिलियन से अधिक गानें और कई तरह के ऑडियो कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है।

इस त्योहारी सीज़न में, JioSaavn का लक्ष्य नए यूजर्स को आकर्षित करना और उन्हें प्रीमियम म्यूजिक सुनने का अनुभव प्रदान करना है। फ्री जियोसावन सब्सक्रिप्शन म्यूजिक लवर्स को शानदार अवसर प्रदान करेगा। बता दें कि JioSaavn Pro के इंडिविजुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में 89 रुपये प्रति माह है।

ये भी पढ़ें:Jio का तोहफा, 300 रुपये सस्ते किए ये 2 JioBharat फोन, अब खरीदें ₹699 में

फ्री JioSaavn Pro ऑफर का लाभ कैसे उठाएं

ऑफर का लाभ उठाने के लिए, नए यूजर्स JioSaavn Pro के लिए साइन अप कर सकते हैं और तीन महीने तक ऐड फ्री संगीत स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। JioSaavn Pro, JioSaavn द्वारा पेश किया गया एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान है।

JioSaavn Pro की खासियत

ऐड-फ्री म्यूजिक: बिना किसी ऐड के गाने सुनने का आनंद लें।

अनलिमिटेड डाउनलोड: अपने पसंदीदा गाने डाउनलोड करें और ऑफ़लाइन सुनें।

हाई-क्वालिटी ऑडियो: JioSaavn पर आप हाई क्वालिटी ऑडियो का अनुभव कर पाएंगे। इस ऐप पर आप पॉडकास्ट और स्पेशल कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:₹7,499 में खरीदें 50MP AI कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G फोन, पानी से नहीं होगा खराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें