Samsung लवर्स की होगी चांदी, जल्द दो एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी कंपनी
सैमसंग जल्द दो नए फोन Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G को भारत में लॉन्च कर सकता है। इन्हें भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। दोनों मॉडलों में मीडियाटेक हेलियो G85 SoC और 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक नए 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन्हें भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। गैलेक्सी F06 5G और गैलेक्सी M06 5G क्रमशः पिछले साल के गैलेक्सी F05 और गैलेक्सी M05 के सक्सेसर हैं। MySmartPrice की रिपोट की मानें तो दोनों मॉडलों में मीडियाटेक हेलियो G85 SoC और 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा।
Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G के डुअल सिम वेरिएंट BIS वेबसाइट पर दिखा
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी F06 5G और गैलेक्सी M06 5G को क्रमशः मॉडल नंबर SM-E066B/DS और SM-M066B/DS के साथ BIS वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर में 'DS' फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी होने का संकेत देता है। MySmartPrice द्वारा साझा किए गए लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फोन को 13 जनवरी को सर्टिफिकेशन मिला था। इसके अलावा फोन बारे में कोई डिटेल नहीं मिली है।
गैलेक्सी F06 5G और गैलेक्सी M06 5G दोनों समान मॉडल नंबर के साथ वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पर सामने आए थे। हाल ही में, गैलेक्सी F06 का डिज़ाइन ऑनलाइन लीक हो गया था, जो गैलेक्सी A36 जैसा लग रहा है। कहा जा रहा है कि नए फोन को काले, नीले, गहरे हरे, बैंगनी और नारंगी रंगों में पेश किया जा सकता है।
नए गैलेक्सी F06 5G और गैलेक्सी M06 5G के पिछले साल के गैलेक्सी F05 और गैलेक्सी M05 के अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है। दोनों मॉडलों को पिछले साल सितंबर में भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। नए बजट फोन्स में 6.7 इंच की एचडी स्क्रीन होने की उम्मीद है और ये मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।
Samsung Galaxy F05 और Galaxy M05 के फीचर्स
वहीं गैलेक्सी F05 और गैलेक्सी M05 में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। सैमसंग ने गैलेक्सी F05 और गैलेक्सी M05 दोनों में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।