Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for OnePlus users soon company Will Replace Alert Slider With Apple like Action Button Confirms Pete Lau

OnePlus लवर्स को तोहफा: iPhone जैसे Action Button के साथ आएंगे नए फोन्स, CEO ने किया कन्फर्म

वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने पुष्टि की है कि कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह एक एक्शन बटन पेश करने की प्लानिंग बना रही है। नया फीचर Apple के iPhone 15 और 16 सीरीज पर उपलब्ध फीचर जैसा ही है। इन चीजों के लिए यूज होगा एक्शन-बटन:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने आखिरकार वनप्लस फोन पर सालों से देखे जाने वाले आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को हटाने का खुलासा कर दिया है। अब एक कम्युनिटी पोस्ट में, सीईओ ने पुष्टि की है कि कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह एक एक्शन बटन पेश करने की प्लानिंग बना रही है। नया फीचर Apple के iPhone 15 और 16 सीरीज पर उपलब्ध फीचर जैसा ही है। एक्शन बटन का यूज किसी भी चीज स्टार्ट करने के लिए किया जा सकता है, चाहे वह विभिन्न ऐप ओपन करनी हो या कैमरे से फोटो क्लिक करनी हो।

OnePlus लवर्स को तोहफा: iPhone जैसे Action Button के साथ आएंगे नए फोन्स, CEO ने किया कन्फर्म

म्यूट स्विच को वनप्लस यूजर्स काफी पसंद करते थे: लाउ

सीईओ पीट लाउ ने आधिकारिक वनप्लस कम्युनिटी पर पोस्ट किया, उन्होंने बताया कि म्यूट स्विच वनप्लस यूजर्स द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले फ़ीचर में से एक है।

ये भी पढ़ें:6 साल तक पुराने नहीं होंगे Samsung के ये 6 धाकड़ फोन, सबसे सस्ता 12,499 रुपए का
Loading Suggestions...

हालांकि, पीट का कहना है कि कई यूजर्स ने अलर्ट स्लाइडर को कस्टमाइज़ करने के ऑप्शन का अनुरोध किया है। अब वनप्लस ने अलर्ट स्लाइडर को नए कस्टमाइज़ेबल बटन से बदलने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि हम iPhones पर देखते हैं।

Action Button से होंगे ये काम

पीट के अनुसार, नया बटन यूजर के इस्तेमाल के पैटर्न के हिसाब से खुद को ढाल लेगा। यह पावर यूज़र्स को अपनी पसंद के हिसाब से बटन को पर्सनलाइज़ करने में मदद करेगा या अगर आप कैज़ुअल यूज़र हैं तो इसे पूरी तरह से सिंपल बनाए रखेगा। इस बटन के जरिये यूजर्स फोन को साइलेंट भी कर सकेंगे। एक्शन बटन का यूज किसी भी ऐप को स्टार्ट करने के लिए भी किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹9,249 में आया 12GB रैम, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला सबसे तेज 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।