OnePlus लवर्स को तोहफा: iPhone जैसे Action Button के साथ आएंगे नए फोन्स, CEO ने किया कन्फर्म
वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने पुष्टि की है कि कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह एक एक्शन बटन पेश करने की प्लानिंग बना रही है। नया फीचर Apple के iPhone 15 और 16 सीरीज पर उपलब्ध फीचर जैसा ही है। इन चीजों के लिए यूज होगा एक्शन-बटन:
प्रोडक्ट्स के सुझाव
वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने आखिरकार वनप्लस फोन पर सालों से देखे जाने वाले आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को हटाने का खुलासा कर दिया है। अब एक कम्युनिटी पोस्ट में, सीईओ ने पुष्टि की है कि कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह एक एक्शन बटन पेश करने की प्लानिंग बना रही है। नया फीचर Apple के iPhone 15 और 16 सीरीज पर उपलब्ध फीचर जैसा ही है। एक्शन बटन का यूज किसी भी चीज स्टार्ट करने के लिए किया जा सकता है, चाहे वह विभिन्न ऐप ओपन करनी हो या कैमरे से फोटो क्लिक करनी हो।

म्यूट स्विच को वनप्लस यूजर्स काफी पसंद करते थे: लाउ
सीईओ पीट लाउ ने आधिकारिक वनप्लस कम्युनिटी पर पोस्ट किया, उन्होंने बताया कि म्यूट स्विच वनप्लस यूजर्स द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले फ़ीचर में से एक है।
हालांकि, पीट का कहना है कि कई यूजर्स ने अलर्ट स्लाइडर को कस्टमाइज़ करने के ऑप्शन का अनुरोध किया है। अब वनप्लस ने अलर्ट स्लाइडर को नए कस्टमाइज़ेबल बटन से बदलने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि हम iPhones पर देखते हैं।
Action Button से होंगे ये काम
पीट के अनुसार, नया बटन यूजर के इस्तेमाल के पैटर्न के हिसाब से खुद को ढाल लेगा। यह पावर यूज़र्स को अपनी पसंद के हिसाब से बटन को पर्सनलाइज़ करने में मदद करेगा या अगर आप कैज़ुअल यूज़र हैं तो इसे पूरी तरह से सिंपल बनाए रखेगा। इस बटन के जरिये यूजर्स फोन को साइलेंट भी कर सकेंगे। एक्शन बटन का यूज किसी भी ऐप को स्टार्ट करने के लिए भी किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।