Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these 6 best Samsung smartphones coming with 6 years of OS update 50MP camera starting price 12499 rupees check list

6 साल तक पुराने नहीं होंगे Samsung के ये 6 धाकड़ फोन, सब में 50MP कैमरा, सबसे सस्ता ₹12,499 का

सैमसंग का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट के मामले में कोई कंपनी मुकाबला नहीं कर पाती है। क्योंकि सैमसंग अपने फोन्स में कई सालों का अपडेट देता है जिससे यूजर्स को फोन चलाने में पुराना नहीं लगता है। यहां हमने आपके लिए सैमसंग के उन फोन्स की लिस्ट तैयारी की है जिनमें 6 साल का ओस अपडेट मिलता है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
6 साल तक पुराने नहीं होंगे Samsung के ये 6 धाकड़ फोन, सब में 50MP कैमरा, सबसे सस्ता ₹12,499 का

सॉफ़्टवेयर सपोर्ट के मामले में सैमसंग का कोई मुकाबला नहीं है। सैमसंग अपने हाई-एंड डिवाइस गैलेक्सी S24 और S25 सीरीज़ को सात साल तक Android OS अपडेट देता है। केवल Google अपने Pixel डिवाइस को ही इतने साल का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट देता है। खास बात यह है कि सैमसंग अब अपने 15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स के साथ भी 6 साल का OS अपडेट ऑफर कर रहा है।

ऐसे में आप एक फ्लैगशिप फोन बिना ज्यादा पैसे खर्च किये खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सैमसंग के उन फोन्स के बारे में जिनमें सैमसंग छह साल के Android OS अपडेट का वादा करता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹9,249 में आया 12GB रैम, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला सबसे तेज 5G फोन

Samsung के इन फोन में मिलता है OS अपडेट

1. Samsung Galaxy M16 5G

2. Samsung Galaxy A56 5G

3. Samsung Galaxy A36 5G

4. Samsung Galaxy A26 5G

5. Samsung Galaxy A16

6. Samsung Galaxy A16 5G

इन सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन को छह साल तक वन यूआई और एंड्रॉयड अपडेट के साथ-साथ छह साल तक सुरक्षा पैच भी मिलेंगे।

गैलेक्सी A56, A36, A26 और M16, Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि इन फोन को Android 21 तक OS अपडेट मिलेंगे। हालांकि, गैलेक्सी A16 और A16 5G को एक कम Android अपडेट मिलेगा क्योंकि ये डिवाइस Android 14 के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy M16 5G के फीचर्स और कीमत

हाल ही में सैमसंग ने अपने बजट फोन Galaxy M16 5G को लॉन्च किया है। यह फोन 6 साल के ओस अपडेट के साथ आता है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। गैलेक्सी M16 में 90Hz रिफ्रेश रेट, आई-केयर शील्ड के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC है। कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 13MP का शूटर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी M16 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:मौका! Phone 2a के प्राइस पर खरीदें Nothing Phone 3a, मिलेगा 5000 रुपये सस्ता

Samsung Galaxy A56 5G के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A56 5G फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन के बेस मॉडल की फ्लिपकार्ट पर कीमत 41,999 रुपये है. नए Galaxy A56 5G में में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो सेंसर है, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों में ही 12MP फ्रंट कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।