Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy POCO M7 5G Airtel exclusive edition launched in India at just 9249 rupees get 50MP camera 5160mAh battery

सिर्फ 9,249 रुपये में आया 12GB रैम, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला Fastest 5G फोन

पोको ने हाल ही में लॉन्च किए गए POCO M7 5G का नया वेरिएंट M7 5G एयरटेल एडिशन पेश किया है। इस स्पेशल एडिशन को आप 13 मार्च से 9,249 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन में आपको 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिल जाएगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी पोको ने हाल ही में लॉन्च किए गए POCO M7 5G का नया वेरिएंट M7 5G एयरटेल एडिशन पेश किया है। यह वर्जन एयरटेल यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव है, जिससे यह 5G स्मार्टफोन मार्केट में और भी किफायती एंट्री बन गया है। पिछले साल POCO C61 एयरटेल एडिशन को पेश करने के बाद, POCO ने एयरटेल के साथ अपनी मौजूदा पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है। POCO M7 5G के एयरटेल एडिशन को आप 13 मार्च से 9,249 रुपये में खरीद पाएंगे। जानिए POCO M7 5G की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स:

सिर्फ 9,249 रुपये में आया 12GB रैम, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला Fastest 5G फोन

POCO M7 5G Airtel Edition की कीमत और ऑफर्स

भारत में POCO M7 5G के एयरटेल एडिशन के बेस मॉडल को 10,499 रुपये और 8GB/128GB वर्जन के 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। POCO M7 5G मिंट ग्रीन, सैटिन ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:मौका! Phone 2a के प्राइस पर खरीदें Nothing Phone 3a, मिलेगा 5000 रुपये सस्ता
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

स्पेशल एडिशन को 1,250 रुपये की बैंक छूट के साथ 9,249 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मॉडल की सेल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, POCO M7 स्पेशल एडिशन एयरटेल नेटवर्क पर लॉक होगा।

Loading Suggestions...

POCO M7 5G Airtel Edition के फीचर्स

POCO M7 5G के एयरटेल एडिशन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है। फोन में 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बैटरी है।

यह एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस पर चलता है, जिसमें दो साल तक ओएस अपडेट का वादा किया गया है। फोन 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन के साथ 2 साल तक ओएस अपडेट देने का वादा किया है। यह फोन एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है।

ये भी पढ़ें:19 मार्च को आ रहे सबसे दमदार प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी वाले Realme के दो नए फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।