Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Nothing Phone 2 users get new Android 15 based Nothing OS update camera improved

Nothing के इस फोन में आया बड़ा अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, मजेदार हुआ चलाने का अंदाज

नथिंग ने अपने फोन (2) मॉडल के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, नथिंग ओएस 3.0 ओपन बीटा 1 को जारी करने की घोषणा की है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। फोन का कैमरा पहले से बहेतर फोटो भी क्लिक करेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 06:26 PM
share Share

Nothing Phone 2 यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि फोन को बड़ा अपडेट मिला है। नथिंग ने अपने फोन (2) मॉडल के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, नथिंग ओएस 3.0 ओपन बीटा 1 को जारी करने की घोषणा की है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। इस अपडेट के बाद Phone 2 यूजर्स को अपने फोन में कई बदलव देखने को मिलेंगे। फोन में कई कस्टमइज ऑप्शन, अपग्रेडेड विजेट और कई कैमरा एन्हांसमेंट मिलेंगे। इसके साथ ही फोन का कैमरा पहले से बहेतर फोटो भी क्लिक करेगा।

नया ओएस अपडेट कैमरा, एनिमेशन में सुधार लाता है। नथिंग ओएस 2.6 संस्करण में भी रोलबैक कर सकते हैं, लेकिन ब्रांड ने चेतावनी दी है कि यह फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कर देगा, इसलिए अपने सभी डेटा का बैकअप लेना अच्छा है। नए बीटा संस्करण में अपग्रेड करने से पहले अपने डेटा का बैकअप ले लें।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! 10000 रुपये से कम में इस महीने आ रहा 50MP कैमरे वाला Redmi का 5G फोन

Nothing Phone 2 में मिलेंगे ये नए फीचर्स

- नए अपडेट के बाद कैमरा में सबसे बड़ा सुधार दिखेगा। अब फोटो क्लिक करने के बाद एचडीआर प्रोसेसिंग में कम समय लगेगा, कैमरा विजेट के माध्यम से कैमरा फास्ट ओपन होगा, कम रोशनी में भी कैमरे से अच्छी फोटो ली जा सकेंगी। यूजर्स अब ज्यादा तेजी से मल्टी-टास्किंग का आनंद ले सकेंगे।

- नथिंग ओएस 3.0 ओपन बीटा 1 के इंस्टाल होने के बाद फोन में मिलेंगे कई फीचर्स। नया अपडेट एक नई लॉक स्क्रीन लाता है जो स्क्रीन को केवल लंबे समय तक दबाकर डायरेक्ट एडिशन का ऑप्शन देता है। इसमें नए क्लॉक फेस, टाइपफेस और डिज़ाइन लेआउट भी शामिल हैं।

- नथिंग ओएस 3.0 ओपन बीटा 1 में AI (एआई) के साथ एक स्मार्ट ड्रॉअर शामिल है। यह सुविधा आटोमेटिक रूप से उपयोग के आधार पर ऐप्स को विभिन्न कैटेगरी में एरेंज कर सकती है। यूजर्स अपने सबसे ज्यादा किए जाने वाले ऐप्स को ऐप ड्रॉअर के टॉप पर पिन भी कर सकते हैं।

- फोन में पॉप-अप व्यू मिलेगा जिससे मल्टीटास्किंग अब आसान हो गई है। नए अपडेट के बाद ऐप्स या डेटा को हटाए बिना स्टोरेज खाली करने के लिए ऑटो-आर्काइव सपोर्ट जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:₹25000 सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें