Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get redmi 13c 5g 4gb model at just rs 9499 via rs 1000 coupon discount

पहली सेल में बिके थे सीरीज के 3 लाख यूनिट, अब ₹9499 में मिल रहा यह 5G फोन

10 हजार से कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो रेडमी का Redmi 13C 5G फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन कूपन डिस्काउंट के बाद मात्र 9,499 रुपये में मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

10 हजार से कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो रेडमी का Redmi 13C 5G फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने किफायती 5G फोन के तौर पर इसे दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया था। फोन का बेस वेरिएंट ऑफर में केवल 9,499 रुपये में मिल रहा है। ऑफर केवल फोन के बेस वेरिएंट पर मिल रहा है। बता दें कि Redmi 13C सीरीज में दो मॉडल - Redmi 13C 5G और Redmi 13C 4G शामिल हैं और पहली सेल में सीरीज के 3 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गए थे। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां मिल रही यह डील और फोन में क्या-क्या है खास...

फ्लैट 1,000 रुपये सस्ता मिल रहा 4GB मॉडल

फोन का रैम और स्टोरेजके हिसाब से तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 4GB+128GB मॉडल के लिए 10,499 रुपये, 6GB+128GB मॉडल के लिए 11,999 रुपये और 8GB+256GB मॉडल के लिए 13,999 रुपये है। अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बेस वेरिएंट 1,000 रुपये छूट के साथ मिल रहा है।

redmi 13c 5g with flat rs 1000 off

अमेजन फोन के 4GB+128GB वेरिएंट पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिसे क्लेम करने पर इस वेरिएंट की प्रभावी कीमत 9,499 रुपये रह जाती है। ध्यान रहें कि 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट केवल इसी 4GB+128GB मॉडल पर ही मिल रहा है बाकी के अन्य दो मॉडल पर यह ऑफर नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:7500 रुपये का सस्ता फोन लाया रियलमी, दिखने में भी धांसू, मिलेगा 32MP कैमरा

Redmi 13C 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

रेडमी 13C 5G में 6.74-इंच एचडी प्लस (1600x720 पिक्सेस) रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले, जिसममें 90 हर्ट्ज कर रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन ट्रिपल-स्लॉट सिम कार्ड ट्रे के साथ आता है, जिसमें नैनो सिम के लिए दो स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक सपोर्ट करता है) के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:50MP के कैमरे के साथ आया नया फोन, बजट सेगमेंट में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

50 मेगापिक्सेल एआई रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है और यह डिस्प्ले के टॉप पर एक यू-शेप (डॉट ड्रॉप) नॉच में लगा हुआ है।

18W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। हालांकि, बॉक्स में केवल 10W का चार्जर मिलेगा, यानी ग्राहकों को 18W का चार्जर अलग से खरीदना होगा। कंपनी ने इस फोन पर कोई आधिकारिक IP रेटिंग नहीं दी है, लेकिन बस इतना कहा है कि यह स्प्लैश रेसिस्टेंट है और धूल से भी सुरक्षा प्रदान करता है। फोन कई 5G बैंड (SA: n1/n3/n5/n8/n28/n40/n78, NSA: n1/n3/n40/n78/n8) और डुअल स्टैंडबाय को भी सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ 5.3, सामान्य ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें