Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 14c budget smartphone featuring 50mp camera and powerful processor launched

50MP के कैमरे के साथ आया Redmi का नया फोन, बजट सेगमेंट में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, बैटरी 5160mAh की

रेडमी के नए फोन की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हुई है। यह फोन 8जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5160mAh की है। कंपनी इस फोन में पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 02:00 AM
share Share

रेडमी ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए डिवाइस Redmi 14C को लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट सेगमेंट में आता है। कंपनी ने इसे सबसे पहले इसी साल मार्च में वियतनाम में लॉन्च किया था। अब इसकी ग्लोबल मार्केट में एंट्री हुई है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज से लैस है। इस किफायती फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं, इस नए रेडमी फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Redmi 14C के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.88 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह रेडमी की नंबर सीरीज के फोन्स में ऑफर किया जाने वाला सबसे बड़ा डिस्प्ले है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। कंपनी ने उस फोन को 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं।

रेडमी 14C

प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali G52-MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक और कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। शानदार इमेज क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए फोन में HDR सपोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़े:Jio और Airtel दोनों से सस्ते हैं इस कंपनी के प्लान, ₹200 से कम में 2GB डेली डाटा

फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन कंपनी इस फोन के साथ चार्जर ऑफर नहीं कर रही। ओएस की बात करें, तो रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। रेडमी 14C चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन और स्टारी ब्लू में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 119 डॉलर (करीब 9,982 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख