Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme note 60 launched check price and all details

7500 रुपये का सस्ता फोन लाया रियलमी, दिखने में भी धांसू, 32MP कैमरा और डिस्प्ले भी बड़ा

हाल ही में रियलमी ने भारत में Realme 13 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और अब ब्रांड ने इंडोनेशियाई बाजार में एक नया नोट-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 11:51 AM
share Share

हाल ही में रियलमी ने भारत में Realme 13 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और अब ब्रांड ने इंडोनेशियाई बाजार में एक नया नोट-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme Note 60 लॉन्च किया है, जिसे पिछले साल आए रियलमी नोट 50 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। नया फोन किफायती कीमत में अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई सारे अपग्रेड्स के साथ आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए फोन में हमें क्या-क्या मिलता है...

Realme Note 60 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

नए रियलमी नोट 60 में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटी चिन है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन दिखने में भी खूबसूरत है। इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। इसका पावर बटन ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

realme note 60
ये भी पढ़े:IRCTC की नई सुविधा: यात्री अब कॉल पर बुक कर सकेंगे टिकट, आवाज से होगा पेमेंट

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नोट 60 में 32 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का सेंसर मिलता है।

रियलमी नोट 60 उसी यूनिसोक T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जो रियलमी नोट 50 को पावर देता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है। बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है।

कीमत और उपलब्धता

रियलमी नोट 60 की शुरुआती कीमत 4GB+128GB बेस वेरिएंट के लिए IDR 1,399,000 (लगभग 7500 रुपये) है। जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,599,000 (लगभग 8600 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,800 रुपये) है। इसे मार्बल ब्लैक और वॉयजर ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस इंडोनेशिया में पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें