Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Garmin Launches Fenix 8 Series Smartwatches with AMOLED display and solar charging

Garmin ने लॉन्च की प्रीमियम स्मार्टवॉच, AMOLED डिस्प्ले और सोलर चार्जिंग जैसे फीचर्स

वियरेबल ब्रैंड Garmin की ओर से नई स्मार्टवॉच सीरीज Fenix 8 Series नाम से पेश की गई है। इनमें AMOLED डिस्प्ले और सोलर चार्जिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं और ये प्रीमियम वियरेबल्स हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

प्रीमियम वियरेबल ब्रैंड Garmin की ओर से भारतीय मार्केट में कई फिटनेस वियरेबल्स ऑफर किए जा रहे हैं और अब Fenix 8 सीरीज को इनका हिस्सा बनाया गया है। नई स्मार्टवॉच रेंज में दो वेरियंट शामिल हैं, जिनमें से एक में AMOLED डिस्प्ले और दूसरी में सोलर-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। नई Fenix 8 Series में मल्टी-स्पोर्ट सपोर्ट दिया गया है, जिससे अलग-अलग ऐक्टिविटीज के दौरान आसानी से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

नए वियरेबल्स को फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है और इससे ट्रेनिंग स्टेटस से लेकर बाकी इनसाइट्स औऱ VO2 Max को ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा नई स्मार्टवॉच में एडवांस्ड स्ट्रेंथ ट्रेनिंग फीचर्स भी दिए गए हैं और यह 40 मीटर तक गहराई में डाइविंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। वॉइस कमांड्स के अलावा वॉइट नोट फीचर भी इसका हिस्सा बने हैं।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाली Fastrack स्मार्टवॉच केवल 999 रुपये में, चंद घंटों की डील

फुल चार्ज पर 48 दिनों तक की बैटरी लाइफ

नए AMOLED मॉडल में 51mm डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टवॉच मोड में इससे 29 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा दूसरे सोलर मॉडल में 48 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जा रही है। नई सीरीज के वियरेबल्स को तीन अलग-अलग साइज- 43mm, 47mm और 51mm में लॉन्च किया गया है। इन वॉच मॉडल्स में एडवांस्ड मैपिंग और नेविगेशन फीचर्स भी लॉन्ग इंड्यूरेंस ऐक्टिविटीज के लिए दिए गए हैं। वॉच में Garmin Messenger ऐप के साथ टू-वे मेसेजिंग का विकल्प मिलता है।

प्रीमियम रगेड डिजाइन और लीक-प्रूफ मेटल बटन्स वाली स्मार्टवॉच में नया सेंसर गार्ड भी दिया गया है और बिल्ट-इन LED फ्लैटलाइट मिलती है। यह तापमान में बदलाव या शॉक लगने से प्रभावित वहीं होती और इसमें वाटर रेसिस्टेंस मिलता है। वॉच में मिलिट्री ग्रेड बिल्ड दिया गया है और ढेरों हेल्थ फीचर्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

गार्मिन के वियरेबल्स ग्राहकों के लिए कंपनी वेबसाइट के अलावा चुनिंदा प्रीमियम रीटेल स्टोर्स में ही उपलब्ध हैं और इन्हें ऑथराइज्ड डिस्ट्रिब्यूटर से खरीदा जा सकता है। Garmin Fenix 8 Series को 86,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है और इनपर पूरे दो साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें