Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BGMI and Free Fire game tricks to stay in the safe zone and with matches

BGMI, Free Fire ट्रिक: सेफ जोन से बाहर कभी खत्म नहीं होगा गेम, ये रहीं काम की बातें

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) और फ्री फायर मैक्स जैसे गेम्स में सेफ जोन में बने रहना बेहद जरूरी होता है। सेफ जोन से बाहर गेमिंग की स्थिति में प्लेयर का गेम ओवर हो जाता है। हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप सेफ जोन में गेमिंग कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 7 June 2024 11:33 AM
share Share

बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में खूब लोकप्रिय है। इसके अलावा Free Fire Max भी खूब खेला जाता है। इन दोनों मल्टी-प्लेयर गेम्स में एक बात बेहद जरूरी है और वह है- सेफ जोन में बने रहना। अगर आप गेमिंग के दौरान सेफ जोन से बाहर हो जाते हैं तो खेल खत्म हो जाता है। जीतने के लिए जरूरी स्किल्स में से एक सेफ जोन का हिस्सा बने रहना भी है। हम ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके साथ आप सेफ जोन में बने रहेंगे और गेम जीतने के आपके चांसेज बढ़ जाएंगे।

मैप पर बनाएं रखें नजर

मैप पर हमेशा ध्यान दें और देखें कि सेफ जोन कहां है। लैंडिंग के वक्त भी मेन सर्कल देख लें और उसके बीच वाले हिस्से के आसपास उतरने की कोशिश करें क्योंकि आखिरी जोन वहीं बनता है। आप जानते हैं कि गेम आगे बढ़ने के साथ-साथ जोन छोटा होता जाता है, इसलिए मैप पर देखते रहें कि अगला जोन कहां बन रहा है।

ये भी पढ़ें:FreeFire में एक गोली बना देगी गेम का विनर, सबको नहीं पता हैं ये सीक्रेट ट्रिक्स

एक जगह ना रुके रहें

जल्द से जल्द सेफ जोन में पहुंचने के लिए बेहतर है कि आप मैप पर मूवमेंट करते रहें और एक ही जगह ना रुक जाएं। आप गाड़ी से या दौड़कर अगले जोन तक पहुंच सकते हैं। पानी में तैरना धीमा होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादा ना करें और तैरने से बचें।

बेवजह की फाइट से बचें

गेम का मजा ही दुश्मनों से भिड़ने में है लेकिन अगर सेफ जोन दूर बन रहा है तो बेवजह फाइट में ना पड़ें और जोन की तरफ चल दें। साथ ही सेफ जोन में जाते समय दुश्मनों से बचें। छिपकर चलें और बहुत जरूरी होने पर ही फाइट करें। इसके अलावा अकेले न घूमें और दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग करें।

गाड़ी का इस्तेमाल करें

सेफ ज़ोन में जल्दी पहुंचने के लिए आप किसी वीइकल या गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गाड़ी ढूंढने के लिए इमारतों और गैराज में देख सकते हैं और सेफ जोन से ज्यादा दूर होने पर यह तरीका बेहतर साबित होता है। हालांकि, गाड़ी चलाते समय सावधान रहें क्योंकि दुश्मन आपको आसानी से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कंप्यूटर वाले सारे गेम्स आपकी हथेली में, गेमिंग कंपनी लाई गजब का डिवाइस

रणनीति बनाकर गेमिंग करें

गेम की शुरुआत में ही रणनीति बना लें। यह तय करें कि आप कहां जाना चाहते हैं और कैसे जाना चाहते हैं। मैच आगे बढ़ने पर अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए भी तैयार रहें।

साथ ही जरूरी है कि आप अच्छी जगह पर उतरें, जहां आपको लूट मिल सके। अच्छे हथियार और प्रोटेक्शन इकट्ठा करें। इसके अलावा हेल्थ और एनर्जी का ध्यान रखें। जरूरत होने पर हीलिंग कर लें, जिससे सेफ जोन से बाहर फंसने पर ज्यादा डैमेज ना हो। गेमिंग का बेहतर होना आपके अनुभव और स्किल पर निर्भर करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें