केवल 899 रुपये में दमदार गेमिंग इयरबड्स, ENC सपोर्ट और बेहतरीन बैटरी लाइफ
लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Truke की ओर से भारत में नए गेमिंग इयरबड्स Truke BTG Ultra नाम से लॉन्च किए गए हैं। इन्हें 899 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकेगा और इनकी सेल शुरू हो गई है।
एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Truke ने बुधवार को अपने नए गेमिंग इयरबड्स Truke BTG Ultra नाम से लॉन्च कर दिए हैं। इन इयरबड्स में 40ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड दिया गया है। साथ ही इनमें 13mm टाइटेनियम ड्राइवर्स के अलावा ENC (Environmental Noise Cancellation), 50 घंटे का प्लेबैक टाइम, फास्ट चार्जिंग और IPX5 वाटर रजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
गेमिंग के दौरान साउंड बिल्कुल रियल-टाइम में आना चाहिए और फोन से इयरबड्स तक साउंड पहुंचने में होने वाली देरी मायने रखती है। इस देरी को ही लेटेंसी बोलते हैं। Truke BTG Ultra में 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी है, जो आपको गेमप्ले में एक बड़ा फायदा दे सकती है। कंपनी डिजाइन से लेकर फीचर्स तक इन्हें गेमिंग इयरबड्स के तौर पर ही लेकर आई है।
ऐसे हैं Truke BTG Ultra के फीचर्स
बेहतरीन म्यूजिक क्वॉलिटी के लिए इन इयरबड्स को 13mm टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है और इनमें हैवी Bass मिलता है। इसके अलावा ENC टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिल जाता है, इसके अलावा गेमिंग और म्यूजिक सुनते वक्त बेहतरीन अनुभव मिलता है। नए इयरबड्स में IPX5 वाटर रेसिस्टेंस मिल जाती है।
दमदार बैटरी लाइफ का फायदा भी इसमें मिल जाता है और Truke BTG Ultra एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। साथ ही इन इयरबड्स से 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 2 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है और इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इतनी रखी गई है नए इयरबड्स की कीमत
Truke BTG Ultra की कीमत वैसे तो 1,099 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 899 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह Amazon, Flipkart और Truke की वेबसाइट सहित विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह दो कलर ऑप्शंस- मेटल ब्लैक और मिंट मिस्ट में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।