Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Funny encounter of Robot Dog vs Real Dogs in IIT Kanpur will make you laugh for sure

IIT कानपुर में आया रोबोट-डॉग, देखकर असली कु्त्तों की हालत खराब; वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी

IIT कानपुर के एनुअल टेक इवेंट Techkriti में रोबोट डॉग का आमना-सामना असली कुत्तों से हुआ। इस घटना का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 20 March 2024 11:01 AM
share Share

रोबोट अब धीरे-धीरे जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं और उनमें लगातार बदलाव और सुधार किए जा रहे हैं। हालांकि रोबोट्स का आम जिंदगी में शामिल होना सभी को पसंद आए, ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर में देखने को मिला, जहां रोबोटिक डॉग को देखकर असली कुत्ते परेशान हो गए। इसका मजेदर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IIT कानपुर के एनुअल टेक फेस्टिवल, Techkriti के दौरान रोबोट डॉग और असली कुत्ते आमने-सामने आए और नजारा देखते ही बना। इस पूरी घटना का वीडियो Muks Robotics के फाउंडर और CEO डॉ. मुकेश बांगर की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। मुकेश की कंपनी ने ही यह इनोवेटिव रोबोट डॉग तैयार किया है, जिसे आयोजन के दौरान शोकेस किया गया।

ये भी पढ़ें:झाड़ू-पोंछा की टेंशन खत्म, पूरे घर की सफाई करेंगे ये रोबोट; कीमत ₹3999 से शुरू

हजारों लोग लाइक कर चुके हैं वीडियो

डॉ. मुकेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लखा कि जब रोबोट डॉग और असली कुत्ते आमने-सामने आए तो मजेदार वाकया हुआ। उनकी कंपनी Muks Robotics रोजमर्रा के काम आसान बनाने वाले AI पावर्ड रोबोट्स डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। उनके इंस्टाग्राम वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इसपर 200 से ज्यादा कॉमेंट्स हैं।

पिछले सप्ताह 16 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि असली कुत्ते कुछ समझ नहीं पा रहे और हैरान होकर रोबोट डॉग के करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं। एडवांस्ड AI पर आधारित रोबोट डॉग बिल्कुल असली कुत्तों की तरह चार पैरों पर चलता है और असली कुत्ते की तरह पीठ के बल लेट भी जाता है। ऐसा लगता है मानो रोबोट डॉग असली कुत्तों के साथ खेल रहा है।

ये भी पढ़ें:सबसे पावरफुल AI का मजा एकदम FREE में, डाउनलोड करें Microsoft का यह ऐप

आप नीचे देख सकते हैं फनी वीडियो

ढेरों यूजर्स ने इस वीडियो पर फनी और मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने देसी टॉमी को विजेता बताया तो किसी ने कहा कि रोबोट डॉग ने अचानक बैकफ्लिप मारकर कमाल कर दिया। वैसे आपकी इस वीडियो पर क्या राय है?

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें