Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering over 20 OTT services under 150 rupees with this recharge plan

मौका! 148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT का मजा, करोड़ों Airtel यूजर्स की चांदी

एयरटेल की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है और हम ऐसे ही एक सस्ते प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। यह प्लान 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 8 May 2024 03:26 PM
share Share

भारतीय मार्केट में Airtel के पास बड़ा ऐक्टिव यूजरबेस है और कंपनी ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है। इनमें से कई प्लान्स के साथ रीचार्ज करने की स्थिति में एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, अगर आपको लगता है कि फ्री OTT ऑफर करने वाले प्लान्स महंगे होंगे तो आप गलत हैं। कंपनी 150 रुपये से भी कम कीमत वाले प्लान में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का मजा दे रही है।

कई बार यूजर्स के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि वे मौजूदा ऐक्टिव प्लान खत्म होने तक किसी नए OTT प्लान से रीचार्ज नहीं कर सकते। एयरटेल के सस्ते OTT प्लान का फायदा यह है कि इसके लिए किसी मौजूदा प्लान के साथ भी रीचार्ज किया जा सकता है। मतलब साफ है कि आपको OTT कंटेंट देखने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं और आप जब चाहें इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:मौका! एक दर्जन से ज्यादा OTT एकदम FREE, कमाल कर रहे हैं जियो के ये 4 प्लान

एयरटेल का सस्ते OTT रीचार्ज प्लान

टेलिकॉम कंपनी का 148 रुपये कीमत वाला प्लान 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का ऐक्सेस फ्री में देता है। दरअसल यह ऐप डाटा ओनली या डाटा बूस्टर प्लान है और इसमें अतिरिक्त डाटा के अलावा कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं ऑफर करता। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 15GB एक्सट्रा डाटा का फायदा मिलता है। यह प्लान मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करता है।

प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए एकदम फ्री दिया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है।

ये भी पढ़े:₹300 से सस्ते में Airtel, Jio और Vi तीनों के रीचार्ज प्लान; कौन सा बेस्ट?

देख सकते हैं इन OTTs का कंटेंट

OTT सेवाओं की लिस्ट में SonyLIV, ErosNow, LionsgatePlay, Ultra, ManoramaMax, HoiChoi, Epic ON, ShemarooMe, Divo, Dollywood, Nammaflix, Klikk. ShortsTV, Docubay, HungamaPlay, Social Swag और Chaupal जैसे नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें