Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire Max in game items on discount in this special section here is how to claim

Free Fire Max गेम का खास सेक्शन, जहां हर आइटम पर मिलता है डिस्काउंट; ऐसे चेक करें

बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में ग्राहकों को कई इन-गेम आइटम्स डायमंड्स के बदले मिलते हैं। अब एक स्पेशल सेक्शन को गेम का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें इन आइटम्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में प्लेयर्स के लिए एक स्पेशल सेक्शन अपडेट के जरिए शामिल किया गया है। इस सेक्शन की खास बात यह है कि इसमें मौजूद इन-गेम आइटम्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। इस सेक्शन में लिस्ट किए जाने वाले आइटम्स 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर आपके हो सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Free Fire Max में कई ऐसे आइटम्स मिलते हैं, जिन्हें प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करते हुए खरीद सकते हैं। ये आइटम्स असली करेंसी के जरिए मिलते हैं। नए सेक्शन प्लेयर्स को रोज नए आइटम्स मिलते हैं और इसे डेली अपडेट किया जाता है। दिन खत्म होने के बाद ये आइटम्स अपने आप बदल जाते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि जो आइटम आप डिस्काउंट पर चाहें, वह क्रेट का हिस्सा बनाया जाए।

ये भी पढ़ें:Free Fire Max में मिल रहा है धांसू Mechanic Masterplan बंडल, ऐसे करें क्लेम

इस तरह स्पेशल आइटम्स खरीद सकते हैं आप

- सबसे पहले आपको Free Fire Max गेम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और फिर ओपेन करना होगा।

- इसके बाद गेम की लॉबी में आपको बाईं ओर कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से स्टोर सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब Daily Special पर टैप करने के बाद आपको कुछ आइटम्स दिखाए जाएंगे।

- जो आइटम आपको पसंद आए, उसपर टैप करें।

- आखिर में स्क्रीन पर दिख रहे Purchase बटन पर टैप करें और आपको डायमंड्स के बदले आइटम मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

कोई खास आइटम डिस्काउंट पर खरीदना चाहते हैं तो आपको रोज यह सेक्शन चेक करना होगा। इसमें आइटम्स अपडेट होते रहते हैं, ऐसे में संभव है कि आपको फेवरेट आइटम किसी दिन अचानक इस सेक्शन में मिल जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें