Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire Max game gets new Masterplan Ring event offering new outfits and bundles

Free Fire Max में मिल रहा है धांसू Mechanic Masterplan बंडल, ऐसे करें क्लेम

बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में इन दिनों नया इवेंट Masterplan Ring नाम से आया है। इस इवेंट के दौरान नए आउटफिट्स और खास रिवार्ड्स बंडल क्लेम करने का मौका दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

Free Fire Max में एक नया इवेंट Masterplan Ring नाम से शामिल किया गया है। नए इवेंट के साथ खास आउटफिट्स और रिवार्ड्स भी इस गेम का हिस्सा बने हैं। नए रॉयल इवेंट का फायदा उन प्लेर्स को मिल सकता है, जिन्हें गेम में खास पहचान चाहिए और आउटफिट्स लेना चाहते हैं। आइए बताएं कि कैसे आप यह प्रीमियम सेट और नया Mechanic Masterplan बंडल क्लेम कर सकते हैं।

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का नया मास्टर रिंग इवेंट अगले 13 दिनों तक लाइव रहने वाला है। प्लेयर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाने के बाद स्पिन करते हुए अलग-अलग रिवार्ड्स और Mechanic Masterplan या Gearing Blueprint बंडल क्लेम करने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लेयर्स फेस पेंट और स्काईबोर्ड मास ट्रांजिट भी रिवार्ड के तौर पर कलेक्ट कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें:Free Fire MAX में फ्री मिल रहे हैं 1000 गोल्ड कॉइन्स, Weapon Loot Crate भी फ्री

टोकन के रिवार्ड्स कलेक्ट कर पाएंगे प्लेयर्स

नए इवेंट के साथ रिवार्ड्स जीतना चाहते हैं तो स्पिन के लिए डायमंड्स खर्च करने होंगे। एक बार स्पिन के लिए 10 डायमंड्स की जरूरत होगी। वहीं, 10+1 बार कुल 11 स्पिन करने के लिए 200 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। इवेंट के दौरान सेकेंडरी रिवार्ड्स के तौर पर यूनिवर्सल टोकन्स भी मिलते हैं। आइए बताते हैं कि कितने टोकन्स के साथ आपको कौन से रिवार्ड्स मिलेंगे।

- अगर आप 120 टोकन एक्सचेंज करें तो Mechanic Masterplan और Gearing Blueprint बंडल दिया जाएगा।

- इसी तरह 80 टोकन एक्सचेंज करने पर फेस पेंट दिया जाएगा।

- यूजर्स को 40 टोकन एक्सचेंज करने पर नेम चेंज कार्ड और 30 टोकन एक्सचेंज करने पर स्काईबोर्ड मास ट्रांजिट मिलेगा।

- 15 टोकन एक्सचेंज करने वालों को रूम कार्ड, 5 टोकन एक्सचेंज करने पर क्यूब फ्रैगमेंट और 4 टोकन एक्सचेंज करने पर वेपन लूट क्रेट मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Free Fire MAX में एकदम फ्री मिल रहा है नया कैरेक्टर Lila, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

गेम अपडेट करने के बाद आपको इसे ओपेन करना है और लक रॉयल बटन पर टैप करना है। इसका बाद मास्टर प्लान रिंग इवेंट दिखेगा, जिसपर टैप करने के बाद आप स्पिन कर सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें