Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire MAX game brings new silence ring event here is how to get new rewards

Free Fire MAX गेम में आया Silence Ring इवेंट, ऐसे ढेरों रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे आप

लोकप्रिय Free Fire MAX गेम में एक नया इवेंट साइलेंस रिंग नाम से आया है। यह इवेंट प्लेयर्स को खास रिवॉर्ड्स जीतने का मौका डायमंड्स के बदले दे रहा है। आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानSun, 16 June 2024 06:52 PM
share Share

भारतीय गेमर्स के बीच खूब पसंद किए जाने वाले बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX को लगातार नए अपडेट्स और इवेंट्स मिलते रहते हैं। अब एक नए इवेंट Silence Ring को इसका हिस्सा बनाया गया है। इस इवेंट के साथ प्लेयर्स को Blade of the Silence Bundle के अलावा गन स्किन और बैकपैक जैसे प्रीमियम रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बाकी लक रॉयल इवेंट्स की तरह ही Silence Ring में भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स क्लेम करने के लिए इन-गेम करेंसी या डायमंड्स खर्च करने होंगे। अगर आप भी लक आजमाना चाहते हैं तो आपको अगले दो सप्ताह का समय मिल रहा है। 16 जून से शुरू हुआ यह इवेंट अगले दो हफ्ते चलेगा और प्लेयर्स डायमंड्स स्पिन करते हुए Silence Ring इवेंट के खास रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।

ये भी पढ़ें:BGMI vs Free Fire: कौन सा गेम आपके लिए है बेहतर? आइए जानें

स्पिन के लिए कितना खर्च करना होगा?

रिवॉर्ड्स पाने की चाहत में आप लक आजमाते हैं तो इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। पहले स्पिन के लिए 20 डायमंड्स तो वहीं 10+1 स्पिन्स के लिए 200 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करते हुए आप रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, Blade of the Silence bundle के लिए 200 यूनिवर्सल टोकन, Parang- Slice of Silence के लिए 150 टोकन और Happy Lamb Shouldering के लिए 60 टोकन की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:FreeFire में एक गोली बना देगी गेम का विनर, सबको नहीं पता हैं ये सीक्रेट ट्रिक्स

इवेंट में मिलेंगे कौन-कौन से रिवॉर्ड्स?

नए इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट में Blade of the Silence bundle, AWM- Breath of Silence, Parang- Slice of Silence, Backpack- Bag of Silence, Silence Camel Band, Silence Mule Band, Happy Lamb Shouldering, x1 Universal Ring Token, x2 Universal Ring Token, x3 Universal Ring Token, x5 Universal Ring Token और x10 Universal Ring Token शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें:BGMI गेम ट्रिक: सेफ जोन से बाहर कभी ओवर नहीं होगा गेम, ये रहीं काम की बातें

बता दें, इवेंट का हिस्सा बनने के लिए Free Fire MAX गेम अपडेट करने के बाद ओपेन करना होगा और नए Silence Ring सेक्शन पर जाने के बाद डायमंड्स खर्च करते हुए रिवॉर्ड्स के लिए स्पिन करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें