Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire trick to get headshot kills easily in every game

FreeFire में एक गोली बना देगी गेम का विनर, सबको नहीं पता हैं ये सीक्रेट ट्रिक्स

अगर आप बैटल रॉयल गेम Free Fire खेलते हैं और एक बार में दुश्मन को धूल चटाना चाहते हैं तो हेडशॉट लगाना सीखना होगा। हर गेम में हेडशॉट लगाने के लिए हम कुछ काम के टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 3 June 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और यह खूब पसंद किया जा रहा है। इस रियल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम में वैसे तो कई मोड्स हैं और ढेरों ट्रिक्स इस्तेमाल की जाती हैं लेकिन हेडशॉट एक बार में दुश्मन का काम तमाम कर देता है। सवाल यह है कि हेडशॉट कैसे मारा जाए और गेम में विनर कैसे बना जाए। हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स के साथ आपकी मदद करने जा रहे हैं।

हेडशॉट गेम में उस शॉट को कहा जाता है, जो सीधे दुश्मन प्लेयर के सिर पर लगता है। चुनिंदा गन्स से हेडशॉट लगते ही सामने वाला प्लेयर ढेर हो जाता है। इसके लिए समझना जरूरी है कि आसानी से हेडशॉट नहीं लगाया जा सकता और आपको ढेर सारी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, कुछ ट्रिक्स के साथ ये काम आसान जरूर हो जाएगा। आइए बताते हैं कि आप कैसे गेम में विनर बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कंप्यूटर वाले सारे गेम्स आपकी हथेली में, गेमिंग कंपनी लाई गजब का डिवाइस

ट्रेनिंग मोड करें अपनी प्रैक्टिस

गेम में अलग से ट्रेनिंग मोड मिलता है, जिसमें आप चुनिंदा गन्स के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं और ये प्रैक्टिस असली गेम में खूब काम आती है। ट्रेनिंग मोड में बिना किसी हार-जीत के डर के आप लंबे वक्त तक अलग-अलग हालात में हेडशॉट का अभ्यास कर पाएंगे।

सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव

स्क्रीन पर आपकी गन की पोजीशन कितनी तेजी से बदली जा सकेगी, यह सेंसिटिविटी सेटिंग से तय होता है। इसमें किए गए बदलाव के बाद हेडशॉट लगने की संभावना बढ़ जाती है। आप सेंसिटिविटी 100 पर रखने के बाद अभ्यास करें और इसे कम-ज्यादा करते हुए समझ लें कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट है।

ये भी पढ़ें:BGMI गेम में आया क्लासिक क्रेट, ढेर सारे इनाम और स्किन पाने का बड़ा मौका

सही गन और स्कोप का चुनाव

अगर आप गेमिंग करते हैं तो पता होगा कि लंबी दूरी से हेडशॉट लगाने के लिए स्नाइपर राइफल्स बेस्ट रहती हैं। इनसे हाई-डैमेज के अलावा बेहतर प्रिसीजन का फायदा मिलता है। इसके अलावा कुछ असॉल्ट-राइफल्स जैसे AK और FAMAS से भी हेडशॉट लगाया जा सकता है। मिड-रेंज फाइट के लिए 6x स्कोप बेस्ट रहता है। सीधे सिर पर शूट करें और दुश्मन फट से नॉक-आउट हो जाएगा।

ध्यान रहे, गेमिंग के वक्त हड़बड़ाएं नहीं और शांत रहें। कई बार आपको धैर्य रखना होगा। अगर सामने वाला प्लेयर मूवमेंट कर रहा है तो अनुमान के हिसाब से भी शूट किया जा सकता है। आप जितनी प्रैक्टिस और गेमिंग करेंगे, हेडशॉट उतने ही अच्छे से लगने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें