Samsung का मुड़ने वाला फोन 14000 रुपये सस्ता, फिर नहीं मिलेगी ऐसी धांसू डील
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip5 5G को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। इस डिवाइस को 14,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और अब इसकी ओर से ग्राहकों को फोल्डेबल फोन खरीदने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। कंपनी के क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip5 5G पर अब तक के सबसे बड़े इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। इस डिवाइस में मुड़ने वाले AMOLED डिस्प्ले के अलावा पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर मिलता है।
Galaxy Z Flip5 5G को ग्राहक दो रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। इसके पहले 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 99,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 109,999 रुपये रखी गई थी। फोन यलो, ग्रे, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस में ऑर्डर किया जा सकता है। इसं कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ऑफर्स के साथ खरीदें मुड़ने वाला फोन
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, नजदीकी सैमसंग स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon से ग्राहक डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका बेस वेरियंट (8GB+256) वैसे तो 99,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन HDFC Bank Credit Card से भुगतान करने पर 14,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस फोन पर बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है।
Galaxy Z Flip5 5G के स्पेसिफिकेशंस
टेक ब्रैंड के मुड़ने वाले फोन में 6.7 इंच का फोल्डेबल डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1750nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें बाहर 3.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा के साथ मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 12MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सामने 10MP सेल्फी कैमरा इसके फोल्डेबल डिस्प्ले में दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा इस फोन में 3700mAh की बैटरी 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलता है। साथ ही इसमें 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी इस फोन में दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।