गजब! iPhone 15 और AirPods के कॉम्बो पर तगड़ी डील, बचेंगे पूरे 18 हजार रुपये
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बीते दिनों Big Billion Days Sale शुरू हुई है और इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे हैं। ग्राहकों को iPhone 15 और AirPods के कॉम्बो पर तगड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक साल की सबसे बड़ी सेल में iPhone 15 भी खूब खरीद रहे हैं क्योंकि यह अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्टेड है। अगर आप iPhone के साथ प्रीमियम एयरपॉड्स भी खरीदना चाहें तो कॉम्बो ऑफर में और तगड़ी बचत की जा सकती है। Flipkart की ओर से iPhone 15 और 2nd Gen AirPods के कॉम्बो पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर आप केवल iPhone 15 का बेस वेरियंट खरीदते हैं तो इसे 57,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 2nd Gen AirPods की कीमत सेल के दौरान 7,499 रुपये रह गई है और ये सबसे अफॉर्डेबल एयरपॉड्स बन चुके हैं। हालांकि, अगर आप इन दोनों को एकसाथ कॉम्बो ऑफर के तहत खरीदते हैं तो इस डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा 1 प्रतिशत डिस्काउंट अलग से मिल रहा है और आप 751 रुपये और भी बचा सकेंगे।
कॉम्बो ऑफर में ऐसे होगी हजारों रुपये की बचत
iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 69,900 रुपये का है, जिसपर बड़ी छूट के बाद सेल में यह 57,999 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह AirPods (2nd Gen) की कीमत 12,900 रुपये है और सेल में यह 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओरिजनल कीमत के हिसाब से देखें तो दोनों डिवाइसेज की कुल कीमत 82,800 रुपये होती है। वहीं, कॉम्बो ऑफर के साथ ये 64,747 रुपये में मिल रहे हैं। इस तरह आपकी बचत 18,053 रुपये की हो जाती है।
इन यूजर्स को पसंद आ सकता है यह कॉम्बो ऑफर
अगर आप पहले से iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि AirPods और ऐपल इकोसिस्टम के दूसरे डिवाइसेज एकदूसरे से कितने अच्छे से पेयर और कनेक्ट हो जाते हैं। AirPods को iPhone के अलावा iPad या Mac के साथ भी बिना किसी झंझट के इस्तेमाल किया जा सकता है। 2nd Gen AirPods आइकॉनिक डिजाइन के साथ आता है और H1 चिप के साथ इससे क्रिस्टल क्लियर ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है।
iPhone 15 इसलिए अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 48MP प्राइमरी कैमरा और डायनमिक आईलैंड जैसे फीचर्स भी इस फोन में शामिल हैं। हालांकि, इसमें नए Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा और iPhone 16 के मुकाबले इसकी रैम क्षमता भी कम है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।