Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Big Shopping Utsav Sale ends today last chance to grab these top smartphone deals including iPhone and samsung

आज आखिरी मौका! सेल खत्म होने से पहले उठाएं डील्स का फायदा, ये फोन सबसे सस्ते

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर पिछले कई दिनों से चल रही Big Shopping Utsav Sale आज खत्म हो रही है। ग्राहकों के पास कई स्मार्टफोन्स डिस्काउंट पर खरीदने का आखिरी मौका है। हम बेस्ट डील्स की लिस्ट यहां लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 07:23 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Shopping Utsav Sale चल रही थी लेकिन आज इसका आखिरी दिन है। यानी इस सेल का फायदा आज रात 12 बजे तक ही मिलेगा। ऐसे में नया स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका हाथ से जाना नहीं चाहिए। हम इस सेल में मिल रही टॉप स्मार्टफोन डील्स की जानकारी यहां दे रहे हैं, जिनमें से आपके लिए चुनना आसान हो जाएगा। लिस्ट में Samsung से लेकर Google और Apple तक के डिवाइसेज शामिल हैं।

iPhone 15 Plus

पिछले साल लॉन्च इस डिवाइस में दमदार बैटरी बैकअप मिलता है और Apple A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले तो इसका हिस्सा है ही, साथ ही 12MP Truedepth सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस डिवाइस को 64,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका दिया गया है।

iPhone 15 Pro

हाल ही में ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का अपडेट पाने वाले इस फोन में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए Apple A17 Pro चिपसेट मिलता है। यह फोन 119,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अब सेल में 92,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Pro 5G

कर्व्ड डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ आने वाले मोटोरोला स्मार्टफोन को सेल में 27,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। मिडरेंज सेगमेंट में दमदार डील ऑफर कर रहा यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 Plus

बड़ी स्क्रीन वाला सैमसंग फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहें तो सेल के दौरान 66,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी 4900mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसमें ढेरों AI फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग का प्रीमियम फ्लैगशिप फोन Galaxy AI फीचर्स और 200MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। मेटल बिल्ड और S-पेन सपोर्ट ऑफर करने वाले इस फोन को 109,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। लॉन्च के वक्त इसका ओरिजनल प्राइस 144,990 रुपये रखा गया था।

ये भी पढ़ें:₹40 हजार से कम में iPhone खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है सेल

Vivo V40 Pro

पावरफुल कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ आने वाले इस स्टाइलिश फोन पर भी वैल्यू-फॉर-मनी डील मिल रही है। MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर वाले फोन को ग्राहक सेल में 54,999 रुपये के बजाय 46,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस लाइटवेट फोन में प्रीमियम डिजाइन फिनिश मिलता है।

Oppo Reno 12 Pro 5G

ओप्पो के स्टाइलिश फ्लैगशिप फोन में 50MP फ्रंट कैमरा और 80W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। सेल में यह बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है और इसे 33,300 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300E प्रोसेसर दिया गया है।

Google Pixel 9 Pro XL

स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस और बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस के लिए गूगल का सबसे पावरफुल डिवाइस खरीदा जा सकता है, जिसपर 24 हजार रुपये की छूट मिल रही है। सेल में ग्राहक 42MP फ्रंट कैमरा वाले फोन को 100,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:वायरल: ₹27000 में खरीदा 90 हजार वाला iPhone 16, इस बैंक कार्ड ने कराई चांदी

Xiaomi 14 Ultra

शाओमी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 30 हजार रुपये के करीब डिस्काउंट मिल रहा है और इसे 89,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा के साथ बैक पैनल पर 50MP+50MP+50MP+50MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें