केवल 1000 रुपये में बुक करें Samsung Galaxy Tablet, मिलेंगे 3499 रुपये के फायदे
टेक ब्रैंड Samsung जल्द भारतीय मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप टैबलेट्स Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra लॉन्च कर सकता है। इन टैबलेट्स को 1000 रुपये का भुगतान करते हुए प्री-रिजर्व किया जा सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी टैबलेट्स के लॉन्च से पहले ही उनका प्री-रिजर्वेशन ओपेन कर दिया है। ग्राहक केवल 1000 रुपये का भुगतान करते हुए इन्हें बुक कर सकते हैं और उन्हें अर्ली-ऐक्सेस बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा लॉन्च होते ही सबसे उन्हें बाकियों से पहले टैबलेट की डिलिवरी मिलेगी। लंबे वक्त से संकेत मिल रहे हैं कि Galaxy Tab S10 जल्द लॉन्च हो सकता है और इसके स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।
टेक ब्रैंड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इसके फ्लैगशिप Galaxy Tablets के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। ग्राहक चाहें तो 1000 रुपये खर्च करते हुए इसे प्री-रिजर्व कर सकते हैं और ऐसा करने पर उन्हें 3,499 रुपये जितने बेनिफिट्स ऑफर किए जाएंगे। नए टैबलेट प्री-रिजर्व करने का विकल्प कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग के ऑथराइज्ड रीटेल स्टोर्स जाकर भी ऐसा किया जा सकता है।
दो नए फ्लैगशिप टैबलेट मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च
फिलहाल नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी ने भी इस बारे में कुछ नही बताया है। टीजर इमेज से इतना जरूर पता चला है कि इनमें Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा और स्मार्टफोन्स में मिलने वाले आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स इनका हिस्सा बनेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल सैमसंग दो फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च कर सकता है, जो Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra होंगे।
Galaxy Tab S10 Series के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक्स और अफवाहों की मानें तो Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra दोनों में क्रम से 12.3 इंच और 14.6 इंच का डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है। पहले टैबलेट में 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज और अल्ट्रा मॉडल में 16GB तक रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है। Galaxy Tab S10+ में सिंगल 12MP सेल्फी कैमरा और Galaxy Tab S10 Ultra में डुअल 12MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैक पैनल पर दोनों ही नए टैबलेट्स में 13MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। Galaxy Tab S10+ में 10,090mAh और Galaxy Tab S10 Ultra में 11,200mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।