Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Five latest whatsapp features you should start using today here is the list

WhatsApp में आए ढेरों नए फीचर्स, इन 5 का इस्तेमाल अभी शुरू कर दें आप

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं, जिससे उनका चैटिंग अनुभव बेहतर बन सके। हम पांच नए फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल आपको भी शुरू कर देना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 29 May 2024 02:13 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स की मांग और जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते है। इनमें से कई फीचर्स की जानकारी यूजर्स को नहीं होती और वहीं कुछ का वे इस्तेमाल शुरू नहीं करते। हम आपको 5 लेटेस्ट WhatsApp फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अभी शुरू कर सकते हैं।

प्राइवेट मैसेज

आप किसी भी ग्रुप में किसी खास व्यक्ति को प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं। यह मैसेज सिर्फ उस व्यक्ति को दिखेगा, जिसे आपकी ओर से भेजा गया है और बाकी ग्रुप मेंबर्स को नहीं दिखाई देगा।

स्टेटस पर ऑडियो क्लिप

नए फीचर के चलते अब आप स्टेटस पर 30 सेकंड तक की ऑडियो क्लिप लगा सकते हैं। यह टेक्स्ट और फोटो स्टेटस के मुकाबले एक मजेदार विकल्प है और आप मन की बात बाकियों तक पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अपने फेवरेट कलर में यूज कर पाएंगे WhatsApp, इस नया फीचर से आसान होगा काम

बिना नंबर सेव किए चैट

आप किसी का नंबर सेव किए बिना उससे WhatsApp पर चैट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का QR Code स्कैन करना होगा, या उसे WhatsApp Link भेजना होगा। आप उसका नंबर चैट में भेजकर इसपर टैप करते हुए भी चैटिंग शुरू कर सकते हैं।

होम स्क्रीन पर चैट शॉर्टकट

किसी फेवरेट कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर शॉर्टकट के रूप में जोड़ने का विकल्प भी ऐप में मिलता है। इसके जरिए आप फेवरेट चैट को जल्दी और आसानी से खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एक फोन में दो नंबर से चलाओ WhatsApp, क्या आपको पता है ये मजेदार ट्रिक?

चुनिंदा लोगों से प्रोफाइल फोटो छुपाएं

आप चाहें तो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कुछ खास लोगों से छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको Privacy Settings में जाना होगा और उन कॉन्टैक्ट को चुनना होगा, जिनसे प्रोफाइल फोटो हाइड करनी है।

अगर आपको किसी वजह से लेटेस्ट फीचर्स नहीं मिल रहे तो प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर जाकर ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। कुछ फीचर्स के रोलआउट का इंतजार भी करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें