Explained: क्या वाटरप्रूफ होते हैं IP69 रेटिंग वाले स्मार्टफोन? जानें, क्या है IP रेटिंग का खेल
लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन्स अलग-अलग IP रेटिंग के साथ आते हैं। यह IP रेटिंग तय करती है कि धूल या पानी से वे कितने स्तर तक सुरक्षित हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं कि IP रेटिंग के मायने क्या है।
ऐसे वक्त में जब स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुके हैं, हम इन्हें हर जगह ले जाते हैं, चाहे वह बारिश हो या धूल भरी जगह। कई यूजर्स तो स्विमिंग के वक्त और बाथरूम में भी फोन साथ रखते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हमारा स्मार्टफोन कितना वाटर या डस्ट रेसिस्टेंट है। इसी बात के लिए IP रेटिंग का जिक्र किया जाता है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
आखिर IP रेटिंग क्या होती है?
IP रेटिंग एक अंतरराष्ट्रीय मानक है जो किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे- स्मार्टफोन्स को धूल और पानी से होने वाले नुकसान से जुड़ा सुरक्षा स्तर बताती है। IP का मतलब है ‘Ingress Protection’ और यह दो अंकों से बना होता है। पहला अंक सॉलिड मैटीरियल (जैसे- धूल) के खिलाफ सुरक्षा स्तर बताता है और दूसरा अंक लिक्विड मैटीरियल (जैसे- पानी) के खिलाफ डिवाइस की सुरक्षा का स्तर बताता है।
IP68 और IP69 रेटिंग का क्या मतलब है?
IP68 रेटिंग: यह सबसे आम रेटिंग है जो ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में पाई जाती है। इसका मतलब है कि डिवाइस पूरी तरह से धूल से सुरक्षित है और इसे 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डुबाया जा सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि IP68 रेटिंग का मतलब यह नहीं है कि फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। इसे पानी के अंदर इस्तेमाल करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
IP69 रेटिंग: IP69 रेटिंग IP68 रेटिंग से बेहतर है। इसका मतलब है कि डिवाइस IP68 रेटिंग वाले डिवाइस की तरह ही धूल से सुरक्षित है, लेकिन यह हाई प्रेशर वाली पानी की धार और स्टीम को भी झेल सकता है। इस रेटिंग वाले डिवाइस को इंडस्ट्रियर इनवायरमेंट में यूज किया जा सकता है, जहां बाकी फोन्स जल्दी खराब हो सकते हैं।
IP रेटिंग के फायदे क्या हैं?
IP रेटिंग वाले डिवाइस ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं और उन्हें नॉर्मल यूजेस के दौरान होने वाले हादसों में होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इसके अलावा IP रेटिंग वाले डिवाइस आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि आपका फोन सुरक्षित है और आप इसे बिना किसी चिंता के कहीं भी ले जा सकते हैं। यही नहीं, IP रेटिंग वाले डिवाइस की रीसेल वैल्यू ज्यादा होती है क्योंकि वे बाकी डिवाइसेज के मुकाबले लंबे वक्त तक चलने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं।
इतना जरूर है कि IP रेटिंग वाले फोन सामान्य डिवाइसेज की तुलना में महंगे होते हैं। साथ ही IP रेटिंग वाले डिवाइसेज को पानी और धूल से बचाने के लिए दो एक्सट्रा सुरक्षा लेयर लगाई जाती है, उससे वे थोड़े भारी हो जाते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि IP68 या IP69 रेटेड कोई भी डिवाइस पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं कहा जा सकता, और आपको अपने फोन का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।