Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़everyone should know these five secret gmail tricks for better productivity see list

सबको पता होने चाहिए Gmail के 5 सीक्रेट ट्रिप्स, आपका काम हो जाएगा आसान

अगर आप गूगल की ईमेल सेवा Gmail इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ ट्रिक्स पता होने ही चाहिए। हम ऐसे बेस्ट टिप्स और ट्रिक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहतर प्रोडक्टिविटी में आपकी मदद करेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:27 PM
share Share

गूगल की ईमेल सेवा Gmail का इस्तेमाल केवल ईमेल भेजने और पढ़ने तक ही सीमित नहीं है, इसमें कई ऐसे छिपे हुए सीक्रेट फीचर्स हैं जो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। हम आपको ऐसे पांच ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने भर से आपका काम आसान हो सकता है। इनके साथ आप बेहतर ईमेल फॉरमेटिंग से लेकर उन्हें मैनेज करने जैसे काम कर सकते हैं। इन ट्रिक्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

मल्टिपल इनबॉक्स

क्या आपके पास बहुत सारे ईमेल आते हैं? Gmail में आप कई इनबॉक्स बना सकते हैं। जैसे कि एक इनबॉक्स काम के लिए, एक पर्सनल ईमेल्स के लिए और एक सब्सक्रिप्शन के लिए। इससे आप अपने ईमेल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:जब चाहें पता लग जाएगी किसी की लोकेशन, बहुत काम की है ये Google Maps ट्रिक

कस्टम शॉर्टकट

Gmail में आप अपने खुद के कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे आप तेजी से काम कर सकते हैं। जैसे कि एक कीबोर्ड शॉर्टकट से आप किसी ईमेल को आर्काइव कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं या मार्क एज रीड कर सकते हैं।

कन्वर्सेशन व्यू

Gmail में कन्वर्सेशन व्यू आपको एक ही सबजेक्ट के सभी ईमेल्स को एक साथ देखने की सुविधा देता है। इससे आपको सही ईमेल ढूंढने में आसानी होती है। आप एकसाथ ढेर सारे ईमेल्स और उनके रिप्लाई भी देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

शेड्यूल ईमेल फीचर्स

Gmail में आप चाहें तो ईमेल्स शेड्यूल भी कर सकते हैं। इस तरह आप कोई भी ईमेल भेजते वक्त पहले ही टाइम सेट कर सकते हैं और उसी टाइम पर मेल अपने आप सेंड हो जाता है। सही वक्त पर ईमेल भेजने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

Google Keep इंटीग्रेशन

Gmail को Google Keep के साथ इंटीग्रेट करके आप अपने ईमेल में ही नोट्स बना सकते हैं। इससे आपको किसी ईमेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से याद रखने में और पॉइंट्स लिखने में मदद मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें