Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Enable gloves mode to use your smartphone wearing gloves in this winter season

ठंड में दस्ताने पहनकर भी आसानी से चला पाएंगे फोन, फौरन ऑन कर लें ये सेटिंग

ठंड के मौसम में हाथ में दस्ताने पहनने के बाद भी आप फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्लव्स मोड फीचर इनेबल करना होगा और हम इसका तरीका आपको बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

ठंड का मौसम आ गया है और बिना गरम कपड़े पहने घर से बाहर निकलने का मतलब बीमारी को दावत देना है। ऐसे में आपको अच्छे से कपड़े पहनकर रखने की सलाह दी जाती है। बड़ी दिक्कत यह आती है कि अगर आपने हाथ में ग्लव्स या दस्ताने पहन रखे हों तो आप स्मार्टफोन की टच-स्क्रीन नहीं यूज कर पाते। कई यूजर्स बार-बार ग्लव्स निकालने को लेकर परेशान होते हैं। अच्छी बात यह है कि अब स्मार्टफोन्स में एक खास फीचर मिलता है, जो ग्लव्स के साथ भी फोन यूज करने का विकल्प देता है।

ज्यादातर यूजर्स को यह बात नहीं पता कि उनके स्मार्टफोन में Gloves Mode मिलता है। यह फीचर स्मार्टफोन डिस्प्ले की सेंसिटिविटी को बढ़ा देता है, जिससे यूजर्स बिना ग्लव्स निकाले आसानी से फोन यूज कर सकें और हाथों को ठिठुरने से बचा सकें। अगर आपको नहीं पता कि यह फीचर कैसे इनेबल करना है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए इसे ठंड से पहले ऑन कर लेना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

- अब आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद Accessibility and Convenience का विकल्प मिलेगा, जिसपर टैप करें।

- यहां आपको बाकी विकल्पों के साथ ही Gloves Mode का विकल्प दिखेगा।

- इसके सामने दिए गए टॉगल को इनेबल कर दें।

- अब आप ग्लव्स पहनने के बाद भी स्क्रीन को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें:Explained: क्या वाटरप्रूफ होते हैं IP69 रेटिंग वाले स्मार्टफोन? जानें सच

अगर आपको डिवाइस में किसी वजह से यह विकल्प नहीं दिखता तो थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है। कई थर्ड-पार्टी ऐप्स भी ग्लव्स मोड का विकल्प देते हैं। विकल्प के तौर पर यूजर्स वॉइस असिस्टेंट की मदद से भी अपना फोन कंट्रोल कर सकते हैं और ग्लव्स उतारने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, पतले ग्लव्स इस ग्लव्स मोड के साथ अच्छे से काम करते हैं और इसका प्रभावित होना ग्लव्स की मोटाई पर भी निर्भर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें