Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk x may soon bring porn free mode for the users who dont want to see porn videos on x

पहले X पर अश्लील वीडियो किए अलाउ, अब 'Porn-Free' मोड ला रहे एलन मस्क

जब से मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने की सुविधा दी है, तब से प्लेटफॉर्म पर SEX वीडियोज की बाढ़ आ गई है। अब मस्क porn-free मोड ला रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

जब से मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने की सुविधा दी है, तब से प्लेटफॉर्म पर SEX वीडियोज की बाढ़ आ गई है। कई लोग मस्क के इस फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं। अब यूजर्स को Porn-Free एक्सपीरियंस देने के लिए मस्क एक नया फीचर ला रहे हैं। बता दें कि हाल ही में Elon Musk ने एक्स पर यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब एक लेटेस्ट अपडेट में, एलन मस्क ने कहा है कि वह उन लोगों के लिए पोर्न-फ्री एक्सपीरियंस सुनिश्चित करेंगे जो ऐसा कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं।

एक्स पर यूजर ने मस्क से पूछा सवाल

जब एक एक्स यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या वह पोर्न की अनुमति देने जा रहे हैं, "क्या ऐसा कोई फंक्शन संभव होगा जो हमें पोर्न-फ्री मोड की तरह इसके संपर्क में आए बिना एक्स का उपयोग करने की अनुमति दे?"

इस पर मस्क ने जवाब दिया, "यह टॉप प्रायोरिटी है", क्योंकि दुनियाभर के पॉलिसी मेकर सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेंट के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत हैं।

elon musk bring porn free mode on x

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि मस्क को "गंभीरता से उन लोगों के लिए ट्रांसपेरेंट ऑप्शन प्रदान करना चाहिए" जो कमेंट थ्रेड में ऐसे विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं। एक्स पर एक अन्य यूजर ने कहा, “बस इसे पूरी तरह से बैन कर दें।”

ये भी पढ़ें:FREE में आज ही अपडेट कर लें Aadhaar, घर बैठे होगा काम; 10 दिन बाद लगेंगे पैसे

प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर एक्स का तर्क

एक्स का तर्क है कि यूजर्स को यौन विषयों से संबंधित कंटेंट बनाने, डिस्ट्रीब्युट करने और कंज्यूम करने की अनुमति होनी चाहिए, बशर्ते कि सहमति के साथ इसे बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया गया हो। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा बनाए गए सेक्सुअल वीडियो और फोटो भी नए एक्स स्टैंडर्ड के अंतर्गत आते हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूजर्स को अपने फीड से सेक्सुअल सामग्री से छुटकारा पाने और साफ सुथरे कंटेंट के बीच संतुलन बनाए रखने की अनुमति कैसे देगा।

कुछ दिन पहले ही मस्क ने इस फीचर को ऑफिशियल किया थाा, जिस पर लोगों ने अपनी चिंताएं जाहिर कीं। पोर्न कंटेंट में उछाल को लेकर काफी शोर-शराबा होने के बाद, अपडेट की गई नई पॉलिसी में, प्लेटफॉर्म ने कहा कि यूजर सहमति से बनाए और डिस्ट्रीब्यूटेड किए गए एडल्ट न्यूडिटी या सेक्सुअल कंटेंट को शेयर करने में सक्षम होंगे।

मई में, मस्क ने लॉन्ग-फर्म आर्टिकल, मोनेटाइजेशन प्रोग्राम, फुल-लेंथ वीडियो और कई अन्य नए फीचर्स भी पेश किए थे। अब, मस्क ने कहा कि सब्सक्राइब किए गए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर फिल्में, टीवी सीरीज या पॉडकास्ट पोस्ट कर सकते हैं और मोनेटाइजेशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

उन्होंने डेटा प्राइवेसी पर अपनी चिंता जताते हुए और हर रात यूजर्स के डेटा को निर्यात करने के लिए वॉट्सऐप की आलोचना की थी। एक यूजर ने दावा किया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर डेटा एक्सपोर्ट करता है, जिसका एनालिसिस किया जाता है और फिर यूजर को टारगेट विज्ञापन भेजने के लिए इसका यूज किया जाता है, जिससे यूजर अनिवार्य रूप से कस्टमर के बजाय प्रोडक्ट बन जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें