हर जगह ना शेयर करें अपना आधार नंबर, ऐसे डाउनलोड करें बिना नंबर वाला आधार कार्ड
आधार कार्ड की मांग कई बार की जाती है लेकिन हर जगह अपना पूरा आधार नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि UIDAI की ओर से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आप मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज बन चुका है, जिसकी जरूरत कई जगह अक्सर पड़ती रहती है। हालांकि हर जगह पूरा आधार नंबर दिखाने की जरूरत नहीं है और केवल पहचान जाहिर करने भर से काम चल सकता है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल कनेक्शन लेने या फिर नौकरी बदलने तक पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह है कि UIDAI खुद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प देता है, जिसपर पूरा आधार नंबर नहीं दिखता।
आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) खुद ना सिर्फ ऐसा आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प देती है, जिसमें पूरा आधार नंबर नहीं दिखता बल्कि इसे इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप कैसे बिना पूरे आधार नंबर वाला आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और खुद को आधार कार्ड से जुड़े स्कैम्स और इसके गलत इस्तेमाल से बचा सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना मास्क्ड आधार कार्ड
स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- My Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
- Download Masked Aadhaar का विकल्प चुनें।
स्टेप 2: आधार संख्या या VID एंटर करें
- अपना 12 अंकों का आधार संख्या या 14 अंकों का VID लिखें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID एंटर करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा गया कोड एंटर करें।
- Login बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मास्क आधार का चयन करें
- Download Masked Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद Masked Aadhaar या Masked Aadhaar (PDF) विकल्प चुनें।
स्टेप 4: मास्क आधार डाउनलोड करें
- Download बटन पर क्लिक करें।
- मास्क आधार को अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर सेव करें। आप इसे हर उस जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पूरा आधार नंबर दिखाने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें, मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक, नाम, जन्म तिथि और पता ही दिखाई देता है। आप अपने मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए mAadhaar ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।